नेपाल के प्रधानमंत्री के भाषण को लेकर मथुरा में संत समाज में आक्रोश

न्यूज़ टैंक्स | उत्तर प्रदेश

कई सारे संत महंत और आचार्य

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी ओली द्वारा असली राम मंदिर को नेपाल में बताए जाने को लेकर धर्म आचार्यों में खासा रोष है। इसी को लेकर वृंदावन में संत महंत विद्वान और आचार्यों की एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें नेपाल के प्रधानमंत्री के पी ओली के बयानों की घोर भर्त्सना करते हुए सभी ने एकमत होकर भारी रोष जताया , संत महंत विद्वान और आचार्यों ने कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री के पी ओली चीन के इशारे पर भारत की धर्म संस्कृति पर कुठाराघात कर रहे हैं । जिसे संत समाज कभी मंजूर नहीं करेगा सभी ने मिलकर विरोध स्वरूप नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर प्रभु श्रीराम से उन्हें सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की और इस दौरान हुई , बातचीत में अपना आक्रोश प्रकट किया ….

Reporter – Badal sharma

Advertisements