न्यूज़ टैंक्स | जालौन
जालौन, लाकडॉन खुलने के बाद प्रशासन के लाख समझाने के बाबजूद भी लोग समाजिक दूरी बंनाने से और बिना मास्क लगाए सड़को पर निकलने से बाज नही आ रहे है। ऐसे लापरवाह लोगो से अब पुलिस ने भी निपटना शुरू कर दिया है।
वही नगर के हालातों का जायजा लेने निकले सी ओ उरई जालौन ने जब लोगो को बिना मास्क लगाए और बे-वजह सड़को पर घूमते हुए देखा तो उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने बिना बजह घूम रहे लोगो की जमकर क्लास ली और बीच सड़क पर मोटर सार्ईकिल से उतार कर मोटर साईकिल के साथ पैदल चलने का फरमान सुना दिया।
उसके बाद मोटर्सईकिल सावर पैदल चलते चलते थककर गए। फिर उन्होंने गलती स्वीकार करवाते हुए छोड़ने की गुहार लगाई। अगली बार ऐसा न करने का आदेश देकर उसे जाने के लिए कह दिया। उनके द्वारा की गई कार्यवाही कैमरे में साफ देखी जा सकती है।
हालांकि इस पुलिस के इस तुगलकी फरमान के बारे कोई अधिकारी बोलने को तैयार नही है।