न्यूज़ टैंक्स | मथुरा
नंद घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की गूँज से अनुगुंजित हुआ बाँके बिहारी मंदिर अनंत कोट ब्रह्मांड नायक भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ास्थली श्रीधाम वृन्दावन के सुप्रसिद्ध ठाकुर बाँकेबिहारी मंदिर मे जंहा देर रात्रि बधाई की किलकारियां गूंज उठी .वहीं गुरुवार की प्रातः सम्पूर्ण मंदिर परिसर नंद घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल से गूंज उठा।
मौका था भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व का , जहाँ भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा सहित ब्रजमण्डल के सभी मंदिरो मे गुरुवार को जन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया .वहीं बुधवार की देर रात्रि विश्वविख्यात ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर मे नक्षत्र को देखते हुए ठाकुर जी का महाभिषेक कर आरती उतारी गई,
लेकिन इस बार लाखों भक्त कोरोना महामारी के चलते दर्शनों से वंचित रह गए. वहीं शनिवार को मंदिर के चबूतरे पर नन्दोत्सव का आयोजन किया गया.जंहा एक ओर सेवायत गोस्वामी लाडले के जन्मोत्सव की ख़ुशी मे उपहार लुटाते नज़र आये .वहीं भक्त भी नंदघर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की गूंज के साथ ठाकुर जी के कृपारस को पाने को खासे लालायित दिखाई दिए ।