जम्मू-कश्मीर के बारामुला में मारे गए लश्कर के 2 टॉप कमांडर समेत 3 आतंकी, शोपियां में हिजबुल का एक आतंकवादी ढेर

न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ

सर्च-आपरेशन

जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में सेना को बड़ी सफलता मिली है और सुरक्षाबलों ने लश्कर के 2 टॉप कमांडर समेत तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। इस बात की जानकारी जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी।

दिलबाग सिंह ने बताया कि बारामुला के क्रेरी में हुए एनकाउंटर में मारे गए तीन आतंकियों में से दो लश्कर के टॉप कमांडर सजाद उर्फ हैदर और उसका पाकिस्तानी साथी उस्मान था। इसके अलावा आतंकियों का स्थानीय सहयोगी अनातुल्ला भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया।

दिलबाग सिंह ने बताया, “पिछले 4 दिन के अंदर 3 ऑपरेशन हुए, साथ ही कल एक ऑपरेशन शोपियां में भी चल रहा था, जिसमें हिजबुल का एक आतंकी मारा गया। क्रेरी में 3 दिन पहले हुए एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए और 2 आतंकी मारे गए। इनमें से चार टॉप केटेगरी के हैं।”

उन्होंने बताया, “इस साल 16 बच्चे ऐसे हैं जो आतंकी बन चुके थे और जिनको हम वापस लाए और माता-पिता से मिलाया। हमारी कोशिश है कि आगे भी जो बच्चे भटक रहे हैं उन्हें हम रास्ते पर लाएं।”

बताया जा रहा है सजाद उर्फ हैदर कश्मीर घाटी के युवकों को आतंक के रास्ते पर ले जाने का काम करता था और पुलिस, नेताओं और नागरिकों पर कई हमले का मास्टरमाइंड था। सूत्रों के अनुसार सेना क्रेरी इलाके में अब भी बड़ा तलाशी अभियान चला रही है। मारे गए आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

Advertisements