उत्तर प्रदेश में कानून का खौफ पूरी तरह से खत्म हो गया है शायद ही वजह है कि यूपी में बेटियां सुरक्षित नहीं है दरअसल पीलीभीत में एक युवती अपने मां के साथ खेत पर चारा लेने गई थी। जिसके बाद खेत पर युवती को देखकर 3 बदमाशों ने युवती का जबरन पकड़कर गन्ने के खेत में खींचकर रेप की कोशिश की। युवती ने शोर शराबा किया तो तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए हालांकि इस बात से आहत होकर जब युवती अपने घर पहुंची तो उसने कीटनाशक दवाई पीकर जान देने की कोशिश भी की । जब युवती के मुंह से झाग आने लगे तो उसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने सीएससी भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया । उधर एसपी के आदेश पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर छेड़छाड़ सहित sc-st एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई की बात कहे रही है ।
वही एसपी जयप्रकाश ने बताया कि परिजनों के द्वारा खेत पर गई युवती के साथ छेड़छाड़ की कोशिश करने का मामला सामने आया है । युवती द्रारा कीटनाशक दवाई पीने की बात भी सामने आई है । मौके पर पुलिस ने पहुंचकर युवती को chc भर्ती कराया था । हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल में युवती का इलाज चल रहा है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । मामले परिजनों द्रारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । साथ ही मामले की पूरी तरह से जांच की जा रही है । जांच के बाद आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
रिपोर्ट-महेश कौशल