न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ
मथुरा : जन जन के आराध्य ठाकुर बांके बिहारी जी प्राक्टयकर्ता स्वामी हरिदास जी के जन्मोत्सव पर स्वामी जी की साधनास्थली श्री निधिवनराज में विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। संगीत शिरोमणि स्वामी हरिदास जी के जन्मोत्सव पर साधना स्थली श्री निधिवनराज में ब्रह्ममुहूर्त से ही धार्मिक कार्यक्रमों की धूम मची रही। हालांकि कोरोना काल के कारण भक्तो का प्रवेश मन्दिर परिसर में पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया था।
स्वामी हरिदासिय वंश परम्परा के गोस्वामी समाज द्वारा स्वामी जी की समाधि स्थल पर विराजित प्रतिमा का दुग्ध,दही,शर्करा, मधु, गौ घृत,इत्र, गुलाब जल, जड़ीबूटियों इत्यादि से महाभिषेक वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य किया गया। सेवायत भीक चंद्र गोस्वामी, बच्चू गोस्वामी, रोहित कृष्ण गोस्वामी ने स्वामी जी की महाआरती उतारी। सम्पूर्ण मन्दिर परिसर बांके बिहारी लाल, श्री हरिदास की जयजयकार से अनुगुंजित हो उठा। हालांकि इस बार यह पर्व कोरोना के कारण फीका नजर आया. लेकिन उत्साह अपने चरम पर था. मन्दिर के मुख्य द्वार से लेकर समाधि स्थल तक फूलो से सजाया गया। मन्दिर की प्राचीर पर आकर्षक विद्युत लाइट से सजावट की गई थी।
रिपोर्ट- बदल शर्मा