लोकतंत्र के मंदिरों को बचाना होगा: सोनिया गांधी

न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ

 

कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने अपने एक वीडियो संदेश में कहा कि संसद और विधानसभाएं हमारे लोकतंत्र के पवित्र मंदिर हैं, इन्हीं मंदिरों से हमारे संविधान की रक्षा होती है.

लेकिन हमको याद रखना होगा की हमारा संविधान भवनों से नहीं भावनाओं से बचेगा. उन्होंने कहा कि इन भवनों से दूषित और गलत भावनाओं के प्रवेश को रोकना होगा तभी हमारा संविधान बचेगा.

पिछले कुछ सालों से हमारे देश को पटरी से उतारने की कोशिश की जा रही है. आज देश दो रास्ते पर खड़ा है. गरीब विरोधी और देश विरोधी ताकतें जनता को एक दूसरे से लड़वा कर देश में नफरत का ज़हर घोल रही हैं. लोकशाही पर तनाशाही का प्रभाव बड़ रहा है,वे देश का मुँह बंद रखना चाहते हैं.
लोकशाही पर बढ़ रहा तनाशाही का प्रभाव

लोकशाही पर तनाशाही का प्रभाव बढ़ रहा है,वे देश का मुंह बंद रखना चाहते हैं. सोनिया गांधी ने अपना यह संदेश छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि दिया.

Advertisements