चुनाव आयोग : 29 नवम्बर से पहले होंगे बिहार विधनसभा चुनाव …..

न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने देशभर में खाली पड़ी विधानसभा और संसद की कुल 65 सीटों पर बिहार चुनावों के साथ ही उपचुनाव कराने का फैसला किया है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को इस संबंध में बैठक की। वर्तमान में संसद की 1 सीट और देश भर की विभिन्न विधानसभाओं में 64 सीटें खाली पड़ी हैं। आयोग ने संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों और राज्य निर्वाचन अधिकारियों से मिले इनपुट्स पर विचार-विमर्श किया।

ज्यादातर ने बाढ़ और कोरोना महामारी के चलते उपचुनावों को टालने का अनुरोध किया था। चुनाव ने इस बात को ध्यान में रखा है कि बिहार में आम चुनाव नवम्बर तक कराए जाने हैं। इन्हें देखते हुए आयोग ने उपचुनाव और बिहार विधान सभा चुनावों को एक साथ कराने का फैसला किया। इसके पीछे कारण बताया गया है कि एक साथ चुनाव कराने से पुलिस बलों और सजो सामान के उपयोग में लाना आसान होगा। आयोग ने आगे कहा कि उचित समय आने पर बिहार विधानसभा चुनावों और 65 सीटों पर उपचुनाव की एक साथ घोषणा की जाएगी।

Advertisements