न्यूज़ टैंक्स / डेस्क
कोरोना वायरस का संकट अभी टला नहीं कि देश में बर्ड फ़्लु ने लोगो को डरा दिया हैं। कुछ राज्यों में जैसे मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, बिहार,राजस्थान,हिमचाल प्रदेश, जगहों पर पाया गया है, खास तौर पर केरल और राजस्थान बर्ड फ़्लु ने अपने चपेट में ले लिया है, कई राज्यों में तो बर्ड फ़्लु के सैंपल एच5 एन8 स्वरुप(स्ट्रेन) को रोकने के लिए भेज दिया गया है। साथ ही कई राज्यों में तो कौओं और मुर्गो की मौते हुए है,जबकि कुछ जगह पर उन्हें मरना पड़ा है। वही केरल में तो बत्तखों और मुर्गो को मरना शुरू कर दिया गया है। हरियाणा के पंचकूला जिले कि बीते फार्म में तो 10 दिन के लगभग चार लाख से अधिक पोल्ट्री पक्षियों की मौते हो चुकी है।
हिमांचल प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेशमें बर्ड फ्लू के मामला आने के बाद जम्मू कश्मीर ने अलर्ट घोषित कर दिया है व प्रवासी पक्षी के सैंपल लेने शुरू कर दिया हैं। जबकि केरल में लक्षण मिलने के बाद पड़ोसी राज्य तमिलनाडु और कर्नाटक ने अपनी निगरानी बढ़ा कर दिशा-निर्देश जारी कर दिए है।महाराष्ट्र में फ्लू का कोई मामला अभी सामने नहीं आया है। जबकि महाराष्ट्र की सिमा मध्य प्रदेश से लगती है। वही कर्नाटक सरकार ने महाराष्ट्र से सिमा के पास लगने वाली सभी जिले में सावधानी रखने को निर्देश- दिए है।