पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए ट्रैफिक की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करें : योगी

  • मुख्यमंत्री ने आगामी 28 दिसम्बर को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कानपुर भ्रमण के सम्बन्ध में तैयारियों की समीक्षा की

लखनऊ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर आगामी 28 दिसम्बर, 2021 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रस्तावित कानपुर भ्रमण कार्यक्रम के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम से सम्बन्धित सभी तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत ट्रैफिक की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर प्रभावी इंतजाम किए जाएं। प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आने वालों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था प्रभावी ढंग से की जाए। कार्यक्रम एवं पार्किंग स्थल पर पेयजल तथा शौचालय आदि की व्यवस्था की जाए। पार्किंग स्थल पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम की भी व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम स्थल पर कोविड प्रोटोकॉल को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे लोगों को प्रभावी ढंग से मॉनिटर किया जाए।

कानपुर से वर्चुअल माध्यम से औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना, सांसद श्री सत्यदेव पचौरी, मण्डलायुक्त कानपुर श्री राजशेखर, जिलाधिकारी कानपुर श्री विशाख जी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण ने प्रतिभाग किया।

बैठक के दौरान मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन श्री दीपक कुमार, प्रमुख सचिव खाद्य श्रीमती वीना कुमारी मीना, यू0पी0एम0आर0सी0 के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कुमार केशव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।