एनटी न्यूज़ डेस्क / दिल्ली / शिवम् बाजपेई
राममंदिर-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की सुनवाई आज से सुप्रीम कोर्ट में शुरू होने जा रही है. पिछली बार की सुनवाई में इस मुकदमे पर सुप्रीम कोर्ट ने सभी प्रपत्रों का अनुवाद करने का निर्देश दिया था.
सुनवाई शुरू होने से पूर्व ही पक्षकारों ने अपने-अपने वकीलों संग दिल्ली में डेरा डाल दिया है. पक्षकारों का कहना है कि अब सुप्रीम कोर्ट से ही आस है, इस मामले को और टाला नहीं जाना चाहिए. जल्दी से जल्दी निर्णय सुनाने की आवश्यकता है.
इकबाल दिल्ली नहीं जायेंगे…
पक्षकार इकबाल अंसारी ने बताया कि वह दिल्ली नहीं जा रहे हैं, जब उनकी आवश्यकता होगी तो जाएंगे. फिलहाल, अपने वकीलों के संपर्क में रहकर और समाचार चैनलों के माध्यम से पूरे मामले पर नजर रखेंगे.
अयोध्या विवाद : राम मंदिर-बाबरी मस्जिद पर राजनीतिक और भावनात्मक दलीलें नहीं सुनी जाएंगी-एससी
सुप्रीम कोर्ट से आस…
सभी पक्षकारों का कहना है कि सुलह-समझौते की गुंजाइश अब दूर की बात हो गई. इसलिए हमारी आस तो अब सुप्रीम कोर्ट पर ही टिकी हुई है. पक्षकारों ने कहा कि फैसला किसी के हक में हो सभी को मान्य होगा.
मुसलमान हिन्दुओं को उपहार में दे दें अयोध्या की जमीन : श्री श्री रवि शंकर
अयोध्या विवाद: कौन है वह लोग, जो राम को ठंडे बस्ते में डालकर सीना ठोकते हैं?
वसीम ने ख़त लिखकर कहा कि हिन्दूओं को वापस की जाएं मंदिर तोड़ बनीं नौ मस्जिदें