अगर आपने ने भी कभी एअरपोर्ट पर कुछ खाया पिया है तो यह तय है कि आपको सामान्य बाजार की कीमत का कई गुना मूल्य चुकाना पड़ा होगा. फिर भी आपने वहां से सामान लिया होगा या कुछ खाया-पिया होगा. लेकिन जब देश के एक कद्दावर नेता ने यहाँ से एक कप चाय पी तो उन्होंने आवाज़ उठाई और कहा यह कीमत बहुत ज्यादा है.
कांग्रेस नेता चिदंबरम ने किया ट्विट
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम चेन्नई एयरपोर्ट पर चाय और कॉफी की कीमतों को लेकर हैरान हैं.
Coffee Rs 180. I asked who buys it? Answer was 'many'. Am I outdated?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) March 25, 2018
उन्होंने ट्वीट किया- 135 रुपए की चाय और 180 रुपए की कॉफी की कीमतें सुनकर डर गया हूं या शायद आउटडेटेड भी हूं.
चिदंबरम ने कहा- चेन्नई एयरपोर्ट पर कॉफी डे में मैंने चाय ऑर्डर की. गर्म पानी और टी बैग, कीमत 135 रुपए. मैं सही हूं या गलत? उन्होंने दूसरा ट्वीट किया, ‘कॉफी की कीमत 180 रुपए. मैंने पूछा कौन खरीदता है? जवाब था ‘बहुत से लोग’ क्या मैं आउटडेटेड हूं?’
गौरतलब है कि बतौर सांसद और मंत्री चिदंबरम संसद में चाय पीते रहे हैं. फिलहाल संसद की कैंटीन में एक चाय पांच रुपए की मिलती है.
इसे भी जरुर पढ़िएगा…
‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कहा – किसानों को मिलेंगी ज्यादा सुविधाएं
योगीराज में 12 घंटे में आठ इनकाउंटर, तीन बदमाश किए गए ढेर, सात गिरफ्त में