‘ताबूतों में पिंजर’ बन लौटीं परिजनों की उम्मीदें, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

इराक में मारे गए 39 भारतीयों में से 38 के शवों के अवशेष सोमवार को ताबूत में अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंच गए. इनमें से पंजाब के 27 युवकों और हिमाचल प्रदेश के चार युवकों के शव के अवशेष एयरपोर्ट पर उनके परिजनों को सौंप दिए गए. बिहार के पांच युवकों के शव अवशेष पटना और बंगाल के दो युवकों के शव कोलकाता पहुंच गए. पटना एयरपोर्ट से सभी युवकों के अवशेषों को उनके गांव भेज दिए गए.

इराक में मारे गए 39 भारतीयों, ताबूत, अमृतसर, मोसुल, इराक़, भारत, केंद्र सरकार, विदेश मंत्रालय

केवल एक व्यक्ति न डीएनए नहीं मैच हो पाया

बिहार के एक व्यक्ति के अवशेषों का डीएन 70 फीसद ही मैच हो पाया, जिस कारण शव भारत नहीं लाया जा सका. वीके सिंह ने बताया कि बिहार के राजू यादव के शव के डीएनए को मैच करने की प्रक्रिया चल रही है. केंद्र सरकार राज्यों सरकारों के साथ मिलकर पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता करेगी.

गौरतलब है कि चार साल कमाने इराक गए 39 भारतीयों की इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने हत्या कर दी थी. हत्या के बाद इनके शवों को बदूश इलाके की एक पहाड़ी में सामूहिक कब्र में दफन कर दिया गया था. मरने वालों में 27 पंजाब के, चार हिमाचल प्रदेश के, छह बिहार के और दो बंगाल के युवक थे.

परिवार की शिक्षा के आधार पर नौकरी

वीके सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों सरकारों के साथ मिलकर पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता करेगी. सुविधाएं या नौकरी देना बिस्किट बांटने जैसा नहीं है. न ही यह फुटबॉल का मैच है. पहले देखा जाएगा कि परिवार की शिक्षा कितनी है और उसे किस स्तर की नौकरी दी जा सकती है.

कोई कसर नहीं छोड़ी

सिंह ने कहा, युवकों के अवशेषों का पता लगाने के लिए सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी. अवशेष परिजनों तक लाने के लिए दिन-रात एक कर दिया. उन्हें इराक की सड़कों पर भी रात बितानी पड़ी.

विदेश मंत्रालय ने इराक की फौज के साथ संपर्क कर इन युवाओं का पता लगाया. फिर शवों की तलाश कर डीएनए रिपोर्ट के आधार पर परिवारों की पहचान की गई. इनकी पुष्टि पर शक करना गलत है.

पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख की आर्थिक मदद व एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने के निर्देश दिए हैं.

एक नज़र में मामला

अमृतसर पहुंचे इराक में मारे गए 38 भारतीयों के अवशेष.

पंजाब के 27 और हिमाचल के चार युवकों के अवशेष परिजनों को सौंपे गए.

बिहार के पांच युवकों के अवशेष पटना व दो युवकों के अवशेष कोलकाता पहुंचे.

इराक में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों द्वारा मारे गए भारतीयों के अवशेष सोमवार को अमृतसर पहुंचे

Advertisements