बलिया शर्मसार : 11 वर्षीय मासूम के साथ खेला गया हैवानियत का खेल

एनटी न्यूज़ डेस्क / बलिया / अरविन्द कश्यप

समाज में हैवानियत बढ़ती ही जा रही है. कभी असिफा तो कभी गीता. बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्मों की सुर्खियाँ थमने का नाम नहीं ले रही. ऐसी ही हृदयविदारक घटना बलिया जिले में घटी जहाँ 11 वर्षीय मासूम को हैवान ने अपनी हैवानियत का शिकार बना लिया.

हेडलाइन बदल नहीं पाती टीवी चैनेल की,
स्याही सूख नही पाती अखबार की,
एक और खबर आ जाती है बलात्कार की 

बलिया के फेफना की घटना…

बलिया के फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत, एक गाँव में 11 साल की बच्ची के साथ हैवानियत का खेल खेला गया. दिल दहला देने वाली इस घटना की बाद पूरे गाँव मे हड़कंप मच गया. इधर घटना के बाद पीड़ित बच्ची के परिजन उसे गंभीर हालत मे जिला चिकित्सालय ले गये. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

घात लगाए बैठा था हैवान…

आपको बताते चले कि 11 वर्षीय मासूम देर शाम को शौच करने गयी थी, तभी पहले से ही घात लगाये बैठे इसी गाँव के हैवान ने लड़की को दबोच लिया. और परिजनों की माने तो नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला.

परिजनों को लगा सदमा…

इधर खून से लथपथ मासूम जब घर पहुंची तो उसे देखकर परिजनों के होश उड़ गये. वो आनन-फानन मे पीड़ित बच्ची को लेकर जिलाचिकित्सालय पहुंचे.

परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित बच्ची के परिजनों  की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपी की तलाश जारी कर दी है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : पीएम मोदी ने पहली जनसभा में दिया कांग्रेस अध्यक्ष को खुला चैलेंज

 

 

Advertisements