एनटी न्यूज़ डेस्क / झारखंड / शिवम् बाजपेई
चारे घोटाले में रांची की बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव को आखिरकार अपने इलाज के लिए बेल मिल ही गयी. झारखंड हाईकोर्ट ने लालू को डेढ़ माह की प्रोविजनल बेल दी है. लालू प्रसाद यादव ने अपने इलाज के लिए कोर्ट से बेल मांगी थी.
इससे पहले बेटे की शादी में लिया था पेरोल…
सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव ने गुरूवार को अपने बेटे तेजप्रताप की शादी में शामिल होने के लिए तीन दिन का पेरोल लिया था. पेरोल पर रिहा हुए लालू पटना पहुँच अपने बेटे की शादी समारोह में सम्मलित हुए थे. आज कोर्ट ने उन्हें छः हफ्ते की प्रोविजनल बेल दी है ताकि वह अपना इलाज करवा सके.
चारा घोटाला : लालू सहित 19 को अब तक की सबसे बड़ी सजा, साथ में 60 लाख का जुर्माना भी
तीन माह की जमानत मांगी थी…
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने हाईकोर्ट में इलाज करवाने के लिए तीन माह की अंतरिम जमानत मांगी थी. जिस याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए एम्स से लालू की मेडिकल रिपोर्ट मंगवाई. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई की. जिसमे लालू की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि उनकी तबियत ठीक नहीं है. वह मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में आगे का इलाज कराना चाहते हैं.
इसके बाद लालू को 6 हफ्ते की प्रोविजनल बेल दी गयी है.
योगी राज में दम तोडती स्वास्थ्य व्यवस्था ने ली एक और जान
वीडियो : इस बुढ़िया माई की आँखों के आंसू पोंछ दो सरकार
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पर महिला से अभद्रता का आरोप, जानिये पूरा मामला ?