एनटी न्यूज़ डेस्क / महाराष्ट्र / शिवम् बाजपेई
महाराष्ट्र पुलिस महकमा शोकाकुल हो उठा जब उनके सुपरकॉप कहे जाने वाले एडीजी हिमांशु राय ने शुक्रवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. कई बड़े क्रिमिनल केसों को साल्व करने वाले इस सुपरकॉप ने घातक बीमारी के चलते मानसिक तनाव में आ यह कदम उठाया.
ये थी वजह…
एडीजी हिमांशु राय ने अपने सरकारी आवास में मुंह में रिवॉल्वर रखकर गोली चला दी. इसके बाद उन्हें नजदीकी बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
बॉम्बे हॉस्पिटल से मिली जानकारी के अनुसार एडीजी हिमांशु बोनमैरो कैंसर (Bone Marrow Cancer) से पीड़ित थे और उनकी कीमोथैरेपी चल रही थी. बताया जा रहा है कि लंबी बीमारी की वजह से वह काफी डिप्रेशन थे.
बीमारी की वजह से नहीं जाते थे ऑफिस…
एडीजी हिमांशु राय 2016 के बाद से अपने ऑफिस भी नहीं जा रहे थे. वह लंबी छुट्टी पर चल रहे थे. उनकी बीमारी पर काफी खर्चा हो रहा था और उपचार के लिए उन्हें कई बार विदेश भी जाना पड़ा.
हिमांशु के पार्थिव शरीर को जीटी अस्पताल लाया गया है. यहां उनका पोस्टमॉर्टम किया जा सकता है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर दत्ता पडसलगीकर बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंच गए.
बड़े स्टार के सुपरकॉप…
1988 बैच के आईपीएस अफसर एडीजी हिमांशु राय कई अहम् पदों पर कार्यरत् रहे. आप 1995 में एसी नासिक (ग्रामीण) रहे. हिमांशु ने बतौर एसपी अहमदनगर, डीसीपी (आर्थिक अपराध शाखा) का कार्यभार संभाला. इसके बाद डीसीपी यातायात, डीसीपी जोन-1, और पुलिस आयुक्त, नासिक, (2004-2007), 2009 में मुंबई के संयुक्त आयुक्त रहे. और फिर एटीएस महाराष्ट्र के चीफ रहे. महाराष्ट्र के अतिरिक्त महानिदेशक (योजना और समन्वय), एडीजीपी (स्थापना) महाराष्ट्र का पद संभाला.
बड़े क्रिमिनल केसों को सुलझाया…
हिमांशु ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग केस और पत्रकार जेडे हत्याकांड के अलावा कई बड़े केसों पर भी काम किया. हिमांशु ने साल 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग केस में अभिनेता विंदु दारा सिंह को बुकिज से कथित लिंक के चलते गिरफ्तार किया था. इसके अलावा उन्होंने विजय पालंदे और लैला खान दोहरे हत्याकांड और पल्लवी पुर्खायस्ता हत्याकांड की भी जांच की.
हिमांशु को 26/11 मुंबई हमलों से पहले रेकी करने में संलिप्त रहे लश्कर ए तैयबा के आतंकी डेविड हेडली से जुड़े सुराग हासिल करने वाली टीम में भी शामिल किया गया था.
चुनावी जंग में सरकार व्यस्त, शहीद जवान की बहन के हाथ पीले करवाने आये देश के रक्षक