एनटी न्यूज/लखनऊ डेस्क/श्रवण शर्मा
अन्ना हज़ारे के साथ आन्दोलन में मुख्य परिधि पर रहने वाले उनके सहयोगी व नेशनल कोर टीम के पूर्व सदस्य प्रताप चंद्रा ने सोशल मीडिया के जरिए अन्ना पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
अन्ना समेत उनके सचिव सुरेश पठारे निशाने पर
आपको बता दें कि चंद्रा ने कुछ दिनों पहले अन्ना हज़ारे पर आरोप लगाते हुए उनके नाम खुला पत्र भी लिखा था। जिसमें उन्होने अन्ना हज़ारे कि आंदोलन व अनशन के तौर-तरीकों पर सवाल खड़े किए थे। इस बार उन्होने अन्ना समेत अन्ना के सचिव सुरेश पठारे को निशाने पर लिया है। सोशल मीडिया में चंद्रा ने क्या लिखा आइए जानते हैं।
गणेश विसर्जन शुभ मुहूर्त, कैसे करें प्राण-प्रतिष्ठा जिससे गणपति कि बनी रहे आप पर दयादृष्टि
भूत के मुह से राम-राम
आपके मुह से नियत शब्द अपना अर्थ खो देते हैं और कहावत याद दिला देते हैं “भूत के मुह से राम-राम” वैसे प्रमाणित नियत आपकी ये है की लाभ के लोभ नें रामलीला कि लीला में शामिल नहीं होनें दिया। हाँ आखिर वहां बैठकर आन्दोलन ख़त्म कराने हेतु ली हुई सुपारी पूरी भी तो करानी थी। लिहाज़ा पुराने सचिव सुरेश पठारे वो भी पठारे ही थे जिन्हें अन्ना जी नें दलाली के लिए हटाकर आपको लाया था। उन्होंने सुपारी पूरी कराई, हो सकता है ये अन्ना जी को नहीं पता हो कि नागनाथ को हटाकर सापनाथ को ला रहा हूँ। हलाकि अभी भी कुंडली मारे बैठे हैं।
यूंही कोई मोदी नहीं बन जाता, संघर्ष से शिखर तक : जन्मदिन विशेष PM मोदी
आन्दोलन नहीं नौटंकी
अब बात करते हैं अन्ना जी के भाषा कि तो मुझे इससे उचित, मुफीद और उपयुक्त भाषा कोई और लगी नहीं। हाँ कडवी होगी आखिर सच्चाई जो है इसलिए बेहतर नहीं लग सकती है। अन्ना जी का आर पार के संघर्ष का एलान करके बीच में उठ जाना प्रमाणित करता है कि आन्दोलन नहीं नौटंकी ही थी जिसमें सबको उल्लू बनाया गया और सरकारी इशारे पे बैठाया और उठाया गया।
हलाला के खिलाफ कोर्ट जाने वाली शबनम रानी पर एसिड अटैक: हालत नाजुक
यकीन को तोड़ना सबसे बड़ा धोका
कम से कम ये बात संगठन के लोग तो जानते ही हैं पर कह नहीं पाते क्यूंकि नंबर कम हो जायेगा। उठना अन्ना का फैसला था तो देश भर में घूम घूम कर अपने कहे आर पार कि लड़ाई कि बात से पलटना और भी निंदनीय है। आन्दोलन में लोगों के यकीन को तोड़ना सबसे बड़ा धोका है जो आपलोग और अन्ना जी नें दिया है।
योगी कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावो को मिल सकती हैं मंजूरी
खबर यह भी:
गणेश विसर्जन शुभ मुहूर्त, कैसे करें प्राण-प्रतिष्ठा जिससे गणपति कि बनी रहे आप पर दयादृष्टि
पैसे नहीं दे पाने पर मरीज की लाश नहीं रोक सकता अस्पताल: स्वास्थ्य मंत्रालय
देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार के लिए कोहली व मीरा चानू के नाम की सिफारिश
28 साल की सिंगर को दिल दे बैठे 65 साल के भजन गायक :HOT PHOTOS वायरल
यूंही कोई मोदी नहीं बन जाता, संघर्ष से शिखर तक : जन्मदिन विशेष PM मोदी
एनकाउंटर में मानवाधिकार की बात ठीक है, लेकिन पुलिस के दर्द को भी तो देखिए