करीब सौ करोड़ का हेरफेर करने वाले सर्राफ के घर आयकर विभाग का छापा, व्यवसायी फरार

एनटी न्यूज़ / मथुरा / बादल शर्मा

नोटबंदी के दौरान करोड़ों के  कालेधन को सफेद करने का सर्राफा व्यापारी नीरज अग्रवाल पर आरोप है. सर्राफ़ा व्यापारी ने फर्जी बिल के सहारे करोड़ों रुपए के काले धन को  सफेद किया था. नीरज अग्रवाल मथुरा का रहने वाला है तथा यह वहीं रहकर सर्राफ का काम करता है.

मौके से नीरज फरार हो गया है

आज आयकर विभाग की टीम ने सर्राफ़ा व्यापारी नीरज अग्रवाल के घर ओर दुकान  पर छापे मार कार्यवाही की और करीब 3 घंटे से अधिक समय से आयकर विभाग के अधिकारी नीरज अग्रवाल के घर पर पूछताछ कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि नीरज अग्रवाल मौके से फरार है.

पढ़ें- ये विद्यालय फर्जी है. अभिभावक से अनुरोध है कि अपने बच्चों का दाखिला न करवाएं

लंबे समय से था आयकर विॆभाग के रडार पर

सर्राफा व्यापारी नीरज अग्रवाल काफी लंबे समय से आयकर विभाग के रडार पर था. लगातार आयकर विभाग को सूचना मिल रही थी कि नोटबंदी के दौरान करीब 100 करोड़ रुपए के काले धन को नीरज अग्रवाल ने सफेद किया.

पढ़ें- वीडियोः साढ़े तीन करोड़ की शराब पर चले बुलडोजर और रोलर

अधिकारियों ने मीडिया को अभी कुछ भी बताने से इनकार किया है…

इसी सिलसिले में आयकर विभाग के अधिकारी आज मथुरा पहुंचे और नीरज अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी कर कार्रवाई की साथ ही अहम दस्तावेज खंगाले. शहर कोतवाली और गोविंद नगर दोनों क्षेत्रों में आयकर विभाग की टीम ने काले धन को सफेद करने के खेल के अहम दस्तावेज लिए. पूरे मामले पर जब आयकर विभाग के अधिकारियों से मीडिया ने कुछ पूछने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया.

पढ़ें- विजय श्री फ़ाउंडेशन ‘सेवा पथ’ नाम से लांच करेगा न्यूज चैनल, समाजसेवियों का करेगा प्रमोशन

पढ़ें- जयंती विशेषः निडर, जज़्बाती और बगावती क्रांतिकारी जो 1857 की क्रांति का नायक रहा

Advertisements