केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 1 जुलाई से मिलेगा महंगाई भत्ते का लाभ, सैलरी में होगा बड़ा इजाफा

केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई से महंगाई भत्ता मिलने लगेगा. केंद्र सरकार की ओर से इसका ऐलान किया गया है. साथ ही अभी ये साफ नहीं है कि DA में कितनी बढ़ोतरी होगी. लेकिन उम्मीद जताई जा रहा है कि बढ़ोतरी के बाद DA 28 फीसदी हो सकता है. इसके साथ आपकी सैलरी में एक मुश्त इजाफा हो जाएगा.

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते जनवरी 2020 और जुलाई 2020 में मिलने वाला (3+4)  महंगाई भत्ता का लाभ केंद्रीय कर्मचारियों को नहीं मिला. मौजूदा समय में कर्मचारियों को 17 फीसदी DA मिल रहा जो अब बढ़कर (3+4+4) को मिलाकर 28 फीसदी तक हो सकता है.


गौरतलब है डीए में बढ़ोतरी के बाद इसका असर भार आपकी सैलरी पर पड़ेगा. नियमों के मुताबिक मूल वेतन के हिसाब से ही पीएफ और ग्रैच्युटी कटती है. नए वेज कोड के मुताबिक CTC में मूल वेतन 50 फीसदी से कम नहीं होना चाहिए.

यही नहीं महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद इसका लाभ पेंशनर्स धारकों को भी मिलेगा. डीए 28 फीसदी होने पर महंगाई भत्ते में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो जाएगी. जैसे अभी किसी को पेंशनर को 10 हजार रुपये मिलते हैं तो ये आंकड़ा 16 हजार तक पहुंच सकता है.

Advertisements