अच्छी खबर: 15 अगस्त को मिलेगी कोरोना से आज़ादी !

एनटी न्यूज/ देश/ हेल्थ

पूरी दुनिया सहित भारत में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। इस वायरस से भारत में अबतक 6 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। पूरी दुनिया के डॉक्टर इस समय इस वायरस का वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। अच्छी खबर यह है कि भारत में तैयार हुआ स्वदेशी कोविड-19 की वैक्सीन Covaxin को 15 अगस्त पर लॉन्च हो सकती है। इस वैक्सीन को बना रही कंपनी भारत बायोटेक Covaxin को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस दौरान क्लीनिकल ट्रायल को पूरा का करने का निर्देश दिया गया है।

7 जुलाई को होगा ह्यूमन ट्रायल

आईसीएमआर द्वारा जारी लेटर के अनुसार, इस वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल के लिए इनरोलमेंट शुरू हो जाएगा। और गारा यह ट्रायल सफल हुआ तो भारत समेत पूरी दुनिया को इस वायरस से छुटकारा मिल सकता है। ह्यूमन ट्रायल सफल होने के बाद यह वैक्सीन लॉन्च कर दी जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो भारत बायोटेक की वैक्सीन मार्किट में सबसे पहले आ सकती है। इस वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) की तरफ से हरी झंडी दे दी गई है।

एम्स समेत देश के 13 अस्पतालों को क्लीनिकल ट्रायल में तेजी लाने को कहा गया है। ताकि तय दिन इस टीके को लॉन्च किया जा सके। बता दें कि भारत बायोटेक वहीं कंपनी है जिसने पोलियो, रोटावायरस, रेबीज, जापानी इनसेफ्लाइटिस, चिकनगुनिया और जिका वायरस के लिए भी वैक्सीन बनाई है।

गौरतलब है कि भारत में अब तक कोरोना के मामले 6 लाख 20 हजार के पार पहुंच गए हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 6328 केस सामने आए हैं, जबकि 125 लोगों की जान गई है। यहां कोरोना के कुल मामले तेजी से 2 लाख की तरफ बढ़ रहे हैं। इसके बाद तमिलनाडु में एक दिन में 4343 नए मामले दर्ज हुए और 57 लोगों की जान गई। यहां भी संक्रमितों की संख्या अब 1 लाख के काफी करीब है

यह भी पढ़ें:

Kanpur Firing: एनकाउंटर के बाद पुलिसवालों के हथियार लेकर भागे बदमाश

Patanjli Coronil: बाबा रामदेव की दवा ‘करोनिल’ पर प्रतिबंध नहीं, देशभर में होगी उपलब्ध

Sushant Singh Rajput: ‘सुशांत’ केस में संजय लीला भंसाली से मुंबई पुलिस करेगी पूछताछ !

देश-दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों से जुड़ें रहने के लिए हमें Facebook,WhatsApp,Twitter औरYouTubeपर फॉलो करें।

Advertisements