एनटी न्यूज़ डेस्क / हरदोई / आशीष सिंह
हर रोज हो रही बाइक चोरी की घटना पुलिस के लिए सिर का दर्द बन रही थी. इसके चलते हरदोई पुलिस ने छापे मारी कर तीन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से नौ बाइक बरामद हुई. आरोपी चोर कानपुर, लखनऊ और उन्नाव से गाड़ीयां चुराते थे और उनके फर्जी कागजात तैयार कर उन्हें बेच दिया करते थे.
पकड़े गये चोर…
मामला कोतवाली मल्लावां इलाके का है जहाँ से लगातार हो रही बाइक चोरी के मामले को लेकर पुलिस गम्भीरता से लगी हूई थी.
सूचना मिलने पर मल्लावा के कस्बा चौकी के पास से पुलिस ने 3 आरोपी जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार और तौफीक को गिरफतार किया है , जबकि इनका एक साथी अंकित मिश्रा भागने में कामयाब रहा. गिरफ्तार किये गए आरोपियों की निशानदेही पर 9 बाइक बरामद की गई है.
कई जिलों में है नेटवर्क…
एसपी विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों का जाल कई जनपदो में फैला हुआ था. आरोपी चोर हरदोई के साथ साथ लखनऊ, कानपुर और उन्नाव आदि जिलों से भी बाइक चुराते थे और उनके फर्जी कागजात बना कर उसे बेच दिया करते थे. पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पढ़िए, लखनऊ से शुरू हुए हनुमान जी के ‘बड़ा मंगल’ की कहानी, जो हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है
कर्नाटक विधानसभा चुनाव : पीएम मोदी ने पहली जनसभा में दिया कांग्रेस अध्यक्ष को खुला चैलेंज