एनटी न्यूज़ डेस्क / मथुरा / बादल शर्मा
लगता है यूपी बोर्ड में नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के बाद प्रदेश सरकार मौन है. इसकी वजह से विश्वविद्यालयों में जमकर नक़लबाज़ी हो रही है. ताजा मामला साक्ष्यों के साथ इस बात की पुष्टि करता है जहाँ मथुरा में जमकर नक़ल हो रही है.
दो हज़ार में पूरी कॉपी रंगीन…
पूरा मामला मथुरा के नोहझील के एपीएस महाविश्व विद्यालय का है जहाँ शुक्रवार को आयोजित शाम की पाली में बीएससी के गणित और जूलॉजी के पेपर में जमकर नक़ल हुई. नकल कराने के एवज में सुविधा शुल्क दो हज़ार रुपए मात्र वसूला गया.
विरोध में अलग बैठा दिया…
शिक्षा प्रणाली का जमकर मजाक बनाये इस कॉलेज ने हद पार कर दी. जिन छात्रों ने यह रकम दी उनकी कॉपियां रंगीन कर दी गयी. बाकी जिन छात्रों ने ऐसा नहीं किया और जिन्होंने इसका विरोध किया उन्हें कॉलेज प्रशासन ने अलग कमरे में बैठा दिया.
छात्रों के साथ की मारपीट…
शुक्रवार को बीएससी गणित का पेपर देने पहुँचे अनुभा शर्मा पुत्री सतीश चन्द शर्मा, गौरव पुत्र गिरिराज प्रसाद, सचिन कुमार पुत्र देवेंद्र शर्मा से कॉलेज प्रशासन ने छात्रो से सुविधा शुल्क की मांग की तो इन्होने इसका विरोध किया. तब कॉलेज प्रशासन ने इन छात्रों की पिटाई कर दी.
अभिभावकों की भी पिटाई…
मारपीट की सूचना पर छात्रों के साथ आये उनके अभिभावकों ने जब इसका विरोध किया तो कॉलेज के स्टाफ ने अभिभावकों को भी लाठी डण्डों से पीटा. जिसमें छात्र गौरव शर्मा बुरी तरह घायल हो गया. जिसका इलाज स्थानिय अस्पताल में चल रहा है.
वहीं मौके पर बने वीडियो में जमकर मार पीट के साथ अभद्र भाषा माँ बहन की गालियाँ है. इस लिए वह हम आपको नही दिखा रहे.
हुए दर्दनाक हादसे में देर से पहुंची पुलिस, उत्तेजित भीड़ ने की पिटाई
पुलिस को नहीं खबर…
थानां नोहझील प्रभारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि अभी तक दोनों पक्षों में से किसी ने तहरीर नही दी हैं.
पकिस्तान की तरफ से हुई गोलाबारी में एक ही परिवार के पांच लोग मारे गये
राहुल ने भाजपा-कांग्रेस की लड़ाई को कौरव-पांडव की लड़ाई बताया, ये हैं भाषण के मुख्य अंश