एनटी न्यूज़ डेस्क / राजनीति / शिवम् बाजपेई
मंगलवार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान की झमाझम अंदाज से शुरुआत करेंगे. मोदी अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत चामाराजनगर से करेंगे और अपने पांच दिवसीय प्रवास के दौरान कुल 15 रैलियों को संबोधित करेंगे.बता दें कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को वोटिंग होनी है.नतीजे 15 मई को आएंगे.
शुरू हुआ तूफानी दौरा…..
मंगलवार से चुनाव प्रचार का तूफानी दौरा शुरू हो जाएगा और उसके लिए जरूरत होगी हेलीकॉप्टर की. कर्नाटक के मुख्य चुनाव आयुक्त सजीव कुमार ने बताया कि चुनाव प्रचार में हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल के लिए 53 आवेदन मिले हैं जिसमें भाजपा के 36, कांग्रेस के 2, जनता दल के 9 एंव 5 अन्य के एप्लीकेशन स्वीकार किए गए हैं.
कहाँ कहाँ करेंगे मोदी रैलियां…
पहले चरण में अपने दौरे की शुरुआत आज से प्रधानमंत्री मोदी चामाराजनगर से करेंगे इसके बाद मैसूर और मांड्या की 22 सीटों को कवर करेंगे. मोदी जिन क्षेत्रो में जाएंगे उनमें उडपी और चिक्कोद भी शामिल हैं.पहले चरण में मोदी 48 विधानसभा सीटों को कवर करेंगे.
दूसरे चरण की शुरुआत 3 मई से होगी जिसमें मोदी कलबुर्गी, बेल्लारी व बेंगलूरू में रैलियों को संबोधित करेंगे जिससे कुल 47 विधानसभा सीटे कवर होंगी.
मोदी अपने तीसरे चरण की शुरुआत 5 मई से करेंगे. इसमें टुमकुर, शिमोगा और गड़ास में रैलियों को संबोधित करेंगे और कुल 49 सीटों को कवर करेंगे.
अंतिम चरण में मोदी 7 मई को रायचूर, चित्रदुर्ग,कोलार व 8 मई को विजयवाड़ा,मेंगलूरु में रैलियों को संबोधित करेंगे.
मोदी ने क्या दी सलाह……
प्रधानमंत्री मोदी ने एप के माध्यम से कर्नाटक के उम्मीदवारों से बात की और सलाह दी कि विपक्षी उम्मीदवारो पर नकारात्मक टिप्पणी करने की जगह केन्द्र की योजनाओं और किए गए विकास को जन जन तक पहुँचाने का प्रयास करे. इसके साथ ही मोदी ने कहा कि उम्मीदवार लोगों से जमीनी स्तर पर जुड़ने का प्रयास करें उन्हे नकारात्मक राजनीति में शामिल न करें.
अन्ना आंदोलन : नेशनल कोर टीम के सदस्य ने लिखा अन्ना को खुला खत, कहा आन्दोलन फिक्स था