चाचा दिवस मनाये, बाल दिवस हटाए-बीजेपी सांसद की मांग

एनटी न्यूज़ डेस्क / नई दिल्ली / शिवम् बाजपेई

2019 चुनाव नजदीक है इसके चलते राजनीतिक भूचाल भी जोरों पर है. शुक्रवार को यह भूचाल उस समय रंग लाया जब बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिख दी. इस चिट्ठी में उन्होंने किसी इस्तीफे की पेशकश नही की बल्कि बाल दिवस से भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम को हटाने की मांग की है.

गुरु गोविन्द सिंह के जन्मदिन पर हो “बाल दिवस”

प्रवेश वर्मा का कहना है कि बाल दिवस पंडित नेहरू के जन्मदिन की बजाय गुरु गोविंद सिंह के बच्चों की कुर्बानी के दिन के रूप में मनाया जाना चाहिए. बीजेपी सासंद का कहना है कि सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के बेटों ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए थे, इसलिए बच्चों को उनकी कहानी पढ़ाई जानी चाहिए.

प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू अध्याय एक: ‘उस समय मेरा उपचार और देखभाल ऐसे हो रहा था, जैसे मैंने कोई वीरों वाला काम किया हो’

सौ सांसद सहमत…

बीजेपी

बीजेपी सांसद का कहना है कि गुरु गोविंद की जीवनी और उनके संघर्ष की कहानी पढ़ाए जाने से बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.

उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह की कहानी जानने से बच्चों को प्रेरणा मिलेगी. पीएम मोदी को प्रवेश वर्मा की ओर से लिखी गई चिट्टी में 100 सांसदों के हस्ताक्षर हैं. उन्होंने दावा किया है कि देश के 100 सांसद उनकी बात से सहमत हैं और उन्होंने बिना किसी दवाब के उनकी चिट्ठी पर हस्ताक्षर किए हैं.

प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू अध्याय सात : मेरे वजूद का हर जर्रा वतन की खाक में मिलकर एक हो जाए

चाचा दिवस मनाइए…

बीजेपी सांसद ने सुझाव देते हुए लिखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को “चाचा दिवस” के तौर पर मनाया जाना चाहिए. कयास लगाए जा रहे हैं कि शुक्रवार को होने वाली बीजेपी की बैठक में प्रवेश वर्मा, पीएम मोदी को अपनी चिट्ठी सौंप सकते हैं.

काला हिरण शिकार मामला : सलमान खान को 5 साल की जेल

Advertisements