एनटी न्यूज़ डेस्क / लखनऊ
पॉलीटेक्निक की छात्रा संस्कृति के संदिग्ध हालातों में हत्या के मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. संस्कृति के मोबाइल फोन की पड़ताल में पुलिस को एक मोबाइल संदिग्ध मिला है. हालांकि पुलिस यह नहीं पता कर पाई है कि उक्त नंबर किसका है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि नंबर का ब्यौरा निकलवाया जा रहा है.
घटना का री-कंस्ट्रक्ट
पूरे घटनाक्रम को सही तरीके से समझने के लिए फरेंसिक लैब घटना का री-कंस्ट्रक्ट करने जा रही है. एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक दो दिन के बाद पूरे घटनाक्रम को दोबारा से डमी के माध्यम से दोहराया जाएगा. जिससे मामले के तह तक जाया जा सके.
घर लौट रही पॉलीटेक्निक छात्रा की निर्मम हत्या
पुलिस की टीमें गठित
एसएसपी ने बताया कि पॉलीटेक्निक छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस की कई टीमें काम कर रही हैं. सर्विलांस सेल उन मोबाइल नंबरों को खंगाल रही है, जिन पर छात्रा की बात होती थी.
संस्कृति की नृशंस हत्या पर कार्रवाई न होने से छात्रों में आक्रोश
27 जून को धरना पर बैठ सकते हैं छात्र
बता दें कि 24 जून को हुए कैंडल मार्च में छात्रों ने भी 48 घंटे के बाद धरना और अनशन पर बैठने की चेतावनी प्रशासन को दी थी. इधर इस मामले को लेकर एडवा प्रदेश सचिव मधु गर्ग ने बताया कि संस्कृति के हत्या के विरोध में शहर के कई महिला संगठन भी 27 जून को धरना देंगे.
#JusticeForSanskriti चला सोशल मीडिया पर…
इस मामले में सोशल मीडिया पर #JusticeForSanskriti के हैशटैग के साथ कई लोगों के पोस्ट व कंमेंट किए गए हैं.
स्याही सूख नहीं पाती अखबार की!
तब तक खबर आ जाती है नारी अत्याचार की!!#JusticeForSanskriti pic.twitter.com/WbWm3SpJoQ— Unemployed Anant kashyap (@Anantkashyap077) June 25, 2018
जिनमें सरकार को आड़े हाथों लिया जा रहा है. कई लोगों के इस मुद्दे पर राजनीतिक रोटियां सेंकने पर छात्रों ने अपनी नाराजगी भी दिखाई.
मैडम @pankhuripathak कृपया हद न पार करें। उस छोटी बच्ची को #Seeta और सरकार को #Ravan से तुलना करके #Sanskriti का अपमान न करें। #JusticeForSanskriti के लिए दिल से साथ आइए अन्यथा रहने ही दीजिये।
— योगेश मिश्र/Yogesh Mishra (@ymnarayan) June 26, 2018
संस्कृति को श्रद्धांजलि, लगे ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे, निकाला कैंडल मार्च
@Uppolice & @lucknowpolice कृपया ध्यान दें संस्कृति के साथ उसके मरने के बाद गोली लगने और दुष्कर्म जैसी बातों को ट्रोल किया जा रहा है. pic.twitter.com/Hw5dZL1HU5
— Shivam Bajpai (@JBreakingBajpai) June 26, 2018
हर मुझे नफरत हो रही है #JusticeForSanskriti के लिए लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सीखना चालू कर चुके हैं. निस्वार्थ कोई #Sanskriti के लिए नहीं खड़ा हो रहा.
— Shivam Bajpai (@JBreakingBajpai) June 26, 2018
एक वीडियों में देखें कैसे संस्कृति को दी गई श्रद्धांजलि-
यह भी पढ़ेंः
25 जून 1975 : आपातकाल के इतिहास को पाठ्यक्रम में…
घर लौट रही पॉलीटेक्निक छात्रा की निर्मम हत्या
संस्कृति की नृशंस हत्या पर कार्रवाई न होने से छात्रों में आक्रोश
संस्कृति को श्रद्धांजलि, लगे ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे, निकाला कैंडल मार्च