एनटी न्यूज डेस्क/दिल्ली/श्रवण शर्मा
क्सिको में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. मेक्सिको के मध्य हिस्से में पटाखे के गोदामों में आग लगने से एक के बाद एक कई विस्फोट हुए। हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई जबकि 49 लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बचावदल कर्मचारियों की भी हुई मौत
यह हादसा मैक्सिको सिटी के नजदीक बसे टुल्टेपिक में हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों में पुलिस और बचाव दल के लोग भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सबसे पहला धमाका सुबह 9.30 बजे के आसपास हुआ था। पुलिस और बचाव दल के लोगों ने अपना काम शुरू ही किया था कि अन्य गोदामों में भी धमाके होते चले गए जिससे मरने वालों में अग्निशमन के चार कर्मचारी और दो पुलिस वाले भी शामिल बताए जा रहे हैं।
जांच में जुटी पुलिस
आग की खबर पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर उस पर काबू पाया। रेड क्रॉस ने ट्वीट किया, ‘सुबह आग में पुलिस और दमकलकर्मियों समेत जिन लोगों की जान चली गई, उस पर हमें गहरा दुख है। पुलिस मामला दर्ज कर आग लगने की वजहों को तलाश करने में जुटी हुई है।
खबरें यह भी:
प्रदेश सरकार की नीति दमनकारी, नहीं होने दे रही डिज़िटलीकरणः लेखपाल संघ
फर्श से अर्श तक पहुंचने वाले एक अफलातून की कहानी
लगातार हत्याओं और दुष्कर्म से थर्राया यूपी, सीएम योगी दें इस्तीफा : मनोज सिंह, पूर्व एमएलसी