शहीदों को नमन कर दी गई श्रद्धांजलि

एनटी न्यूज / लखनऊ डेस्क

14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आत्म घाती हमले में शहीद हुए जवानों को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

बता दें कि सीआरपीएफ जवानों का एक जत्था जा रहा था जिसमें उनकी बस को एक एक्सयूवी ने टक्कर मार दी. उसके बाद जो धमाका हुआ उसकी गूंज करीब 11 किमी तक गई.

ब्रेकिंगः जम्मू कश्मीर के पुलवामा में ‘उरी’ जैसा बड़ा आतंकी हमला, कई जवान शहीद

उन शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.

मथुरा एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने पुलिसकर्मियों के संग शहीद जबानों को श्रद्धांजलि  दी और 2 मिनट का मौन व्रत रखा.
मथुरा विद्युत विभाग ने भी कल 14 फरवरी को 2 मिनट का मौन व्रत रखकर श्रद्धांजलि दी.
बलरामपुर पुलिस ने भी शहीद जवानों को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
15 फरवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ आकाश कुलहरि द्वारा घंटाघर चौराहे पर कैण्डल मार्च निकाला गया और शहीद हुए सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. इस दुख की घड़ी पर महानगर उपाध्यक्ष मानव महाजन, पीआरओ, व0पु0अधीक्षक अजब सिहं, स्कार्ट व स्वॉट टीम के सभी कर्मचारी एवं हिन्दुस्तान पत्रिका के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
श्रद्धांजलि देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व हिंदुस्तान पत्रिका के पदाधिकारी
Advertisements