एनटी न्यूज / लखनऊ डेस्क / योगेश मिश्र
कांग्रेस घोषणापत्र का पहला उदाहरण देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर 20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार रुपये देंगे.

सवाल जवाब में बोले- आप आज हैरान लग रहे हैं, हम दिखाएंगे कि इस देश में आपका अपना क्या है? इस पर हम पिछले 5-6 महीने से काम कर रहे हैं.
बखान के मुख्य बिंदु-
- जो किसी देश में नहीं हुआ, हम लागू कर दिखायेंगे
- देश के सबसे ग़रीब 20% लोगों को देंगे ₹72,000 हर साल
- देश में 5 करोड़ ग़रीब परिवारों को मिलेंगे ₹72,000 सालाना
- ये होगी दुनिया की सबसे बड़ी न्यूनतम आय योजना

