एनटी न्यूज़ डेस्क / लखनऊ
राजधानी पुलिस के लिए संस्कृति हत्याकांड के दोषियों की पहचान करना बड़ी चुनौती बनती जा रही है. पुलिस मामले की तह तक जाने में देर कर रही है. एसएसपी दीपक कुमार ने 25 तारीख को दिये अपने बयान में कहा था कि पुलिस 2 दिन में घटना का री-कंस्ट्रक्शन करेगी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
पढ़ें- संस्कृति हत्याकांडः पुलिस करेगी री-कंस्ट्रक्ट, संदिग्ध मोबाइल नंबर की छानबीन
कब न्याय मिलेगा संस्कृति को, बढ़ रही है मांग
बता दें कि चार दिन बीत जाने के बाद अब भी बताया जा रहा है कि री-कंस्ट्रक्शन कराया जाएगा. आखिर कब तक इसी तरह मामले की हीला-हवाली चलेगी. सोशल मीडिया पर दिन प्रति दिन अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की मांग बढ़ती जा रही है. खबरों के मुताबिक पुलिस हिस्ट्रीशीटरों समेत करीब 35 लोगों से पूछताछ कर रही है लेकिन अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.
पढ़ें- संस्कृति की नृशंस हत्या पर कार्रवाई न होने से छात्रों में आक्रोश
आखिर कब रुकेगा यह सब
जी हां, सोशल मीडिया द्वारा यही पूछा जा रहा है. गणमान्यों द्वारा भी संवेदनाओं के साथ इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर फिर ना दोहराए जाने की मांग की जा रही है. इसी संदर्भ में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने ट्वीट किया-
I lost my daughter decades ago. Today I feel I have lost her again and again. Personal pain has turned into national agony from Kathua, Unnao, et al, now to Lucknow. Graceful city turns to disgrace. A nation that betrays its children is sad. pic.twitter.com/RWYz2dIorr
— Salman Khurshid (@salman7khurshid) June 28, 2018
Our yesterday……………our today………….tomorrow? No words left to describe feeling. pic.twitter.com/lZ7BR5bEjv
— Salman Khurshid (@salman7khurshid) June 28, 2018
21 जून की हुई थी निर्मम हत्या…
संस्कृति राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. वह लखनऊ के इंदिरानगर में किराए के मकान में रहती थी. वह परीक्षाओं के ख़त्म होने के बाद अपने घर बलिया स्थित भगवानपुर 21 जून की रात जा रही थी. आगे क्या हुआ पढ़ें- घर लौट रही पॉलीटेक्निक छात्रा की निर्मम हत्या