श्रीदेवी डेथ मिस्ट्री : तो क्यों उड़ी हार्ट-अटैक की अफवाह, दुबई पुलिस ने बोनी कपूर से की पूछताछ

एनटी न्यूज़ डेस्क/श्रीदेवी डेथ मिस्ट्री/शिवम् बाजपेई 

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. मीडिया से दूर रहने वाली इस अभिनेत्री की मौत एक मिस्ट्री बन चुकी हैं. रविवार को जब श्रीदेवी की मौत हुई तब उसकी वजह हार्ट-अटैक थी. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने दुबई पुलिस और सरकारी वकीलों के मन में शक की चिंगारी जला दी हैं.

श्रीदेवी डेथ मिस्ट्री

बोनी कपूर से साढ़े तीन घंटे हुई पूछताछ….

दुबई पुलिस ने अभिनेत्री श्रीदेवी की अचानक मौत के मामले में उनके पति बोनी कपूर का बयान दर्ज किया है. कई रिपोर्टस में ये दावा किया गया है कि श्रीदेवी की जब मौत हुई उस वक्त होटल के कमरे में बोनी कपूर मौजूद थे.

बोनी कपूर ने ही दुबई पुलिस के 4 वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले की सूचना दी थी जिसके बाद दुबई पुलिस ने बोनी कपूर का बयान दर्ज किया. ये पूरी प्रकिया करीब साढ़े 3 घंटे तक चली.

श्रीदेवी डेथ मिस्ट्री : हार्ट-अटैक से नहीं, बाथटब में डूबने से हुई मौत !

श्रीदेवी डेथ मिस्ट्री

श्रीदेवी डेथ मिस्ट्री के पहलू

जबरदस्ती भी डुबोया जा सकता हैं…

दुबई पुलिस भी श्रीदेवी की मौत के मामले में कई बिंदुओं पर सवाल उठा रही है. पुलिस के हवाले से सूत्रों ने बताया कि फॉरेंसिक और पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि मौत का कारण डूबना था लेकिन पानी में जबरदस्‍ती भी डुबोया जा सकता है. अभी तक की दोनों रिपोर्ट में इस पर कुछ भी साफ नहीं हुआ है.

प भी जान लें ‘सदमा’ देकर ‘लम्हे’ चुराने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी के बारे में…

क्यों मुंबई आये बोनी कपूर…

इस बारे में पुलिस बोनी कपूर से पूछताछ करना चाहती है. पुलिस ये भी जानना चाहती है कि बोनी कपूर मुंबई क्‍यों चले गए थे और मुंबई से वापस दुबई क्‍यों आए. हालांकि पुलिस मान रही है कि कुछ परिस्थितियों की वजह से वह वापस आए.

क्या श्रीदेवी जैसी बड़ी अभिनेत्री बाथटब का प्रयोग करना नहीं जानती थी…

पुलिस श्रीदेवी और होटल में मौजूद अन्‍य रिश्‍तदारों से बोनी कपूर की आखिरी बातचीत के बारे में भी जानना चाहती है.

पुलिस यह मानने को तैयार नहीं है कि श्रीदेवी जैसी फिल्‍म स्‍टार को बाथ टब का इस्‍तेमाल कैसे करना है यह नहीं पता हो. क्‍योंकि वह खुद वाशरूम गई थीं और तुरंत बेहोश होकर डेढ़ फीट गहरे टब में गिरने से उनकी मौत नहीं हो सकती.

शराब नहीं पीती थी…

इस बीच राज्यसभा नेता अमर सिंह ने दुबई पुलिस की फॉरेंसिक रिपोर्ट पर ही सवाल उठा दिया है. अमर सिंह ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि वे श्रीदेवी को लंबे समय से जानते थे और वो कभी शराब नहीं पीती थीं. हालांकि पार्टियों में वाइन जरूर पीती थीं. गौरतलब है कि दुबई पुलिस ने श्रीदेवी के शव में एल्कोहल पाए जाने की बात कही है.

श्रीदेवी ने किया ‘बारिश’ को लेकर गजब का खुलासा… जानकर हैरान रह जायेंगे आप

बदलते कारण…

इधर, एक्टिविस्ट लॉयर और सीनियर क्राइम रिपोर्टर एस. बालाकृष्णन ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मेल के जरिये पत्र लिखकर श्रीदेवी के पार्थिव शरीर का मुम्बई पहुंचने पर दोबारा पोस्‍टमार्टम कराने की मांग की है.

उन्‍होंने लिखा है कि श्रीदेवी की मौत के मामले में लगातार स्थितियां और मौत की वजह बदलती रही है. शुरुआत में कहा गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसकी वजह से उनकी मौत हुई. इसके बाद पोस्टमार्टम और ऑटोप्सी की रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी बाथ टब में गिरने और डूबने से मौत हुई है.

सवाल ये है कि अगर उन्हें दिल का दौरा पड़ा तो ऐसे में उनके फेफड़ों में पानी कैसे भर सकता है. इसके अलावा खून में शराब के कुछ अंश होने के प्रमाण मिले है यानी कि वो पूरी तरह नशे में तो नही थीं.

फोटोज : मॉम में पाकिस्तान की इस खूबसूरत हीरोइन की माँ का रोल निभा रही हैं श्रीदेवी

 

Advertisements