त्रिपुरा में जीत का है बड़ा मतलब, अब वहां के लोग भी आयेंगे मेन स्ट्रीम में- पीएम मोदी

एनटी न्यूज़ डेस्क/ राजनीति

लगभग राष्ट्रीय मीडिया और राष्ट्रीय राजनीति से कटे रहने वाले पूर्वोत्तर के राज्य आजकल राष्ट्रीय मीडिया और राष्ट्रीय राजनीति में लगातार जमे हुए हैं. इसका श्रेय अगर किसी को जाता है तो वह भारतीय जनता पार्टी है. इसीलिए पूर्वोत्तर के 3 राज्यों में सरकार बनाने जा रही बीजेपी जीत के जश्न में डूबी हुई है.

पूर्वोत्तर, त्रिपुरा, मेघालय, मणिपुर, नगालैंड, पीएम मोदी, अमित शाह, भाजपा, संसदीय दल की बैठक

मंगलवार को संसद शुरू होने से पहले हुई बीजेपी संसदीय दल की बैठक में सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत नारे लगाकर किया. पीएम मोदी जैसे ही बैठक में पहुंचे सांसदों ने ‘जीत हमारी जारी है – अब कर्नाटक की बारी है’ का नारा जोरदार तरीके से लगाया. इस दौरान पीएम मोदी ने वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी को मिठाई खिलाई.

क्या कहा प्रधानमंत्री मोदी ने…?

इस मौक़े पर सांसदों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि त्रिपुरा की जीत देश के परिदृश्य में बड़ी जीत है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि छोटा राज्य है. इसकी जीत का मतलब नहीं लेकिन ऐसा नहीं है.

पीएम मोदी ने कहा कि वो अपने को उपेक्षित महसूस करते थे इससे जुड़ाव महसूस होगा. उत्तर पूर्व के लोगों पर टिप्पणियां होती थीं और उन्हें बुरा लगता था.

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी की जब भी कोई बड़ी जीत होती है, तो देश के किसी भी कोने की छोटी सी बात को बड़ा करके बनाया जाता है और दिखाया जाता है, जिस पर हमारे लोग भी कुछ बोल देते हैं.

उन्‍होंने कहा कि जिससे इश्यू डायवर्ट हो जाता है अच्छा है दो दिन से इस तरह की कोई घटना नहीं हुई.

भाजपा अध्यक्ष ने सांसदों को दिया न्योता

वहीं, बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने सांसदों को नए बीजेपी मुख्यालय पर आने का न्योता दिया है. शाह ने आठ मार्च को सभी सांसदों को बुलाया है और इस मौके पर पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे.

पीएम ने कहा कि नए भवन में प्रवेश करते ही जीत हुई है और आप सब भी वहां आइए.

कई दिनों से जश्न जारी है

इससे पहले सोमवार को पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद संसद परिसर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी सांसदों ने अभिवादन किया.

मोदी का अभिवादन करने वाले सांसदों को क्षेत्र की एक विशेष चीज दी गई थी, जिसे स्कार्फ की तरह पहना जाता है. मोदी ने इसके बाद भाजपा सांसदों के साथ तस्वीर खिंचवाई और उसके बाद संसद में प्रवेश किया.

Advertisements