एनटी न्यूज़ / एटा / आर.बी. द्विवेदी
एटा में पुलिस प्रशसन ने करीब 2600 पेटी अवैध शराब को नष्ट कर दिया। जिसकी बाजार में लगभग कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। ये वह शराब है जो थाना पिलुआ ने पिछले दो वर्षों में एटा से दूसरे प्रान्त को अवैध रूप से ले जाई जा रही थी.
पिछले दो वर्षों से बेची जा रही थी यह शराब
यह शराब अवैध रूप से जिला एटा में बेची जा रही थी। जिसको पुलिस प्रशासन ने न्यायालय के आदेश पर आज बुलडोजर से तुड़वाकर नष्ट कर दिया। इस मौके पर जिलाधिकारी और एसएसपी सहित जिले के अन्य आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
देखिए वीडियो-
पढ़ें- विजय श्री फ़ाउंडेशन ‘सेवा पथ’ नाम से लांच करेगा न्यूज चैनल, समाजसेवियों का करेगा प्रमोशन
दो दर्जन से अधिक आरोपी खा रहे हैं जेल की हवा
ये पूरा मामला थाना पिलुआ का है जहाँ साढ़े तीन करोड़ की शराब को बुल्डोजर से कुचलवाकर नष्ट करवा दिया गया है। ये वह अवैध शराब है जो पिछले दो वर्षों से थाना पिलुआ पुलिस ने पकड़ी है। पुलिस के अनुसार ये अवैध शराब करीब 17 मुकदमों की शराब है, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस अवैध शराब को न्यायालय के आदेश पर नष्ट कराया गया है।
पढ़ें- जयंती विशेषः निडर, जज़्बाती और बगावती क्रांतिकारी जो 1857 की क्रांति का नायक रहा
कई मौतें हो चुकी हैं इस शराब को पीने से
एटा डीएम अमित किशोर का कहना था कि इस तरीके की अवैध और जहरीली शराब से जिले में पिछले डेढ़ वर्ष पूर्व कई मौतें हो चुकी हैं। इस लिए इन अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर इस शराब को पकड़ा गया था। जिससे दोबारा से इस तरह की कोई घटना नहीं हो।
पढ़ें- केंद्र सरकार के इस फैसले से बदल जाएंगे किसानों के हालात
पढ़ें- कैटरीना का यह लुक देखकर हैरान हो जाएंगे आप
संपादनः योगेश मिश्र