गला रेतकर युवक की नृशंस हत्या, पेट में कई बार घोंपे चाकू

एनटी न्यूज़ / हरदोई / आशीष सिंह

हरदोई में दिनदहाड़े हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई दहशत में है. कोतवाली देहात के मोहल्ला आशा नगर में कुछ दूर चांदमारी के निकट एक बाग में युवक की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई.

घर लौट रही पॉलीटेक्निक छात्रा की…

घटना की सूचना पाकर पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती तब तक परिजन खून से लथपथ युवक को लेकर अस्पताल पहुंच गए. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद कुछ लोगों के घर छापेमारी की है.

एंबुलेंस नहीं पहुंची समय पर

कोतवाली देहात के रद्दे पुरवा रोड निवासी मुकेश यादव आशानगर चांदमारी के निकट एक बाग में पड़ा मिला. परिजन सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस को सूचित किया लेकिन एंबुलेंस के आने में देर  हो जाने के कारण परिजनों ने आटो से लादकर उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया.

बलात्कार और हत्या की घटनाओं को रोकने में योगी सरकार…

साल भर पहले हुआ था विवाद…

परिजनों के मुताबिक 1 वर्ष पहले अक्टूबर माह में मुकेश यादव से मोहल्ला के अरविंद गुप्ता व विपिन गुप्ता से विवाद हो गया था. मामला पुलिस तक पहुंच गया था. जिससे मामला शांत हो गया था. परिजनों का कहना है कि शुक्रवार को मुकेश के पास किसी का फोन आया था.

आपकी त्वचा तैलीय है तो न हों परेशान, गर्मी में…

जिस से आशानगर जाने की बात कहकर निकल गया था. करीब 3:00 बजे सूचना मिली कि मुकेश पर करीब एक दर्जन हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया है. परिजनों के मुताबिक गले के अलावा पेट में भी कई जगह चाकू घोंपे गए हैं.

डेयरी चलाकर करता था भरण-पोषण

परिजनों के मुताबिक मुकेश दो भाइयों में छोटा था. वह परिवार के भरण-पोषण में सहयोग डेयरी चलाकर करता था. मुकेश बड़ा ही मिलनसार था. उसकी मौत का समाचार जैसे लोगों को हुई तो लोगों की भीड़ जमा हो गई.

बालों को झड़ने से रोकने के लिए अपनाएं ये उपाय…

कहीं जुआं तो नहीं हत्या का कारण…

लोगों में चर्चा है कि आशानगर, खेड़ा गांव के अलावा जुए के अड्डे संचालित होते हैं. मुकेश की हत्या कहीं इसी चक्कर में तो नहीं कर दी गई. पुलिस  जांच करने में जुटी है कि मुकेश के पास किसी दोस्त का फोन आया था उसके बाद ही घर से निकला था.

इसी पर पुलिस ने उसका मोबाइल कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इससे फोन करने वाले दोस्त की पहचान हो सकेगी और पुलिस को अपने काम में मदद मिलेगी.

गंगा दशहरा कैसे मनाया जाता है…

Advertisements