एनटी न्यूज़ डेस्क/ विदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया जॉर्डन दौरे की पृष्ठभूमि में जॉर्डन के शाही परिवार के महत्वपूर्ण सदस्य प्रिंस अली बिन अल हुसैन ने सीरिया संकट के समाधान में भारत की भूमिका की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा है कि खासकर शरणार्थी संकट के समाधान में भारत दुनिया की एक ताकत के तौर पर भूमिका निभाए.
क्या बोले इस बैठक में प्रिंस अली
‘लॉरेट्स एंड लीडर्स फॉर चिल्ड्रेन’ शिखर बैठक से दो दिन पहले शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में प्रिंस अली ने कहा कि हम यहां राजनीतिक मुद्दे पर बात करने के लिए नहीं हैं. लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि भारत और जॉर्डन के बीच रिश्ते बेहतरीन हैं.
भारत को बताया तेजी से बढती अर्थव्यवस्था
भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और दुनिया की एक ताकत है. ऐसे में हम इस मुद्दे (सीरिया और शरणार्थी संकट) के समाधान में भूमिका निभाने और दूसरे स्थानों पर शरणार्थी संकट में सहयोग के लिए भारत की तरफ देखते हैं.
इसे भी जरुर पढ़िएगा…
135 रुपए की चाय, 180 रुपए की कॉफी देखकर डर गया हूं : पी चिदंबरम
आपके समोसे का स्वाद अब ब्रिटेन में ‘नेशनल समोसा वीक’ का दौरान और बढ़ेगा
डाटा चोरी पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना