Monday , 20 May 2024

आपके समोसे का स्वाद अब ब्रिटेन में ‘नेशनल समोसा वीक’ का दौरान और बढ़ेगा

अब आपके नाश्ते या फास्टफूड में शामिल और चाव से खाया जाने वाला आपका पसंदीदा समोसा ग्लोबल हो चुका है. ब्रिटेन के 6 शहरों में 9 से 13 अप्रैल तक ‘राष्ट्रीय समोसा सप्ताह’ का आयोजन होना है.

ब्रिटेन में पहली बार मनाया जा रहा है ‘नेशनल समोसा वीक’

वीक का हो रहा है आयोजन

इसमें हिस्सा लेने वाले लोग इस लोकप्रिय भारतीय स्नैक को बनाएंगे, बेचेंगे और खाएंगे. इससे जुटे पैसे का इस्तेमाल चैरिटी में किया जाएगा. इसका आइडिया एक पत्रकार रोमेल गुलजार ने दिया था, जिनका मानना है कि इस तिकोने स्नैक की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है और यह ब्रिटेन में रहने वाले विभिन्न समुदायों के बीच एकता का माध्यम बन सकता है.

कहाँ-कहाँ मनाया जा रहा है समोसा वीक

समोसा वीक बर्मिंघम, मैनचेस्टर, कोवेंट्री, नॉटिंघमशायर, लीसेस्टर और रैडलेट में मनाया जाएगा. गुलजार के मुताबिक, भारतीय उपमहाद्वीप में वैसे तो यह एक टी टाइम स्नैक है, लेकिन महत्व इससे कही ज्यादा है.

समोसा सप्ताह का इस्तेमाल दक्षिण एशिया की समृद्ध संस्कृति और फूट हेरिटेज की तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए करना चाहते हैं.

इसे भी पढ़िए…

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कहा – किसानों को मिलेंगी ज्यादा सुविधाएं

योगीराज में 12 घंटे में आठ इनकाउंटर, तीन बदमाश किए गए ढेर, सात गिरफ्त में

अब अगर एमआरपी से ज्यादा कीमत वसूली तो लगेगा भारी जुर्माना