आतंकवादियों का आर्थिक सहयोगी महाराष्ट्र से गिरफ्तार, पाकिस्तान से पाता था रुपए

एनटी न्यूज़ / गोरखपुर / सुनील पाण्डेय

आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि यह शख्स पाकिस्तान से संपर्क में रहकर अपने ही देश में अातंकवादियों और पत्थरबाजों को पैसे देता था. इसने जम्मू कश्मीर समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में भी टेरर फंडिंग की थी. इस शख्स का नाम है- रमेश शाह और इसे गिरफ्तार यूपी एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एटीएस ने मास्टरमाइंड रमेश शाह को पुणे से गिरफ्तार किया है. 24 मार्च को गोरखपुर से पकड़े गए टेरर फंडिंग के छह आरोपियों से पूछताछ में रमेश शाह का नाम आया था.

कहां-कहां भेजता था रुपए…

बता दें कि रमेश शाह पाकिस्तान में बैठे विदेशी हैंडलर के सीधे संपर्क में रहता था. इंटरनेट कॉल के जरिए रमेश शाह को बताया जाता था कि किस खाते में कितना पैसा आया. पाकिस्तान से आए टेरर फंड को रमेश शाह ने जम्मू कश्मीर, केरल और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में एक करोड़ रुपए से अधिक टेरर फंडिंग में बांटा था. उसका एक शॉपिंग मॉल भी गोरखपुर में चल रहा है.

डरकर छिप रहा था, लेकिन…

इस प्रकरण में उसके 6 साथी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं. एटीएस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद रमेश शाह गोरखपुर से पुणे भाग गया था. इसी को लेकर एटीएस उसको सर्च कर रही थी. आज उत्तर प्रदेश एटीएस को रमेश शाह हाथ लग गया है.

यह भी पढ़ेंः

बीजेपी-पीडीपी का गठबंधन टूटने के बाद घाटी में राज्यपाल शासन लागू

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को कुछ इस तरह मनाया सेना ने…

आए थे भाग लेने, मोदी की बुराई…

Advertisements