कोटेदार की मनमानी, बांटने की बजाय बाजार में बेच रहा राशन

एनटी न्यूज़ / हरदोई / आशीष सिंह

लगभग हर गांव की यही कहानी है कि कोटेदार और ग्राम प्रधान आपस में मिलीभगत करके ग्रामीणों के हक का राशन बाजार में ऊंचे दामों बेच देते हैं. इन्हीं कारणों से परेशान हरदोई के रामपुर कोड़ा गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है. 

गरीबों का निवाला डकार रहे कोटेदार के खिलाफ सैकड़ों ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर लिखित रूप से शिकायत जिलाधिकारी के कार्यालय आकर की. ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देकर बताया कि कोटेदार की मनमानी से ग्रामीण बहुत परेशान हैं और राशन मांगने पर ग्रामीणों के कार्ड जमाकर उनको भगा देता है.

चार माह से नहीं मिला राशन

हरदोई की तहसील शाहाबाद के ब्लाक पिहानी के ग्राम रामपुर कोड़ा से आये आज सैकड़ों ग्रमीणों ने जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर खड़े होकर कोटेदार राधेश्याम के खिलाफ प्रदर्शन किया और राशन न देने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की.

जानिए आखिर 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है योग दिवस

परेशान ग्रामीणों ने अपना शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौंप कर बताया कि कोटेदार की दबंगई से वह सब बहुत परेशान हैं क्योंकि कोटेदार ने करीब 4 माह से राशन का वितरण नहीं किया है.

सावधानः आपकी ये आदतें जवानी में भी बना देंगी आपको बूढ़ा

बाजार में बेच आता है राशन…

कोटेदार पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि कोटेदार राशन का वितरण न करके सीधे बाजार में बेचता है और मिट्टी का तेल तीसरे महीने में वितरित करता है. अगर कोई उससे राशन के लिए कहता है तो वह राशन कार्ड जमा करके भगा देता है.

ग्रामीणों की मांग है कि वर्तमान कोटेदार का कोटा निरस्त कर दिया जाय साथ ही जितना राशन अब तक उसने बांटा नहीं है, वह सब लाभार्थियों को दिया जाय.

यह भी पढ़ेंः

आतंकियों की गोली से मथुरा का लाल शहीद, रोया कोसी कलां

चारबाग अग्निकांड पर बड़ा खुलासा…

Advertisements