एनटी न्यूज़ / गोरखपुर / सुनील पांडेय
गोरखपुर खजनी विधान सभा के कट्या गांव में बेलघाट थाना क्षेत्र में ग्रामीण एक धरना कर रहे हैं. यह धरना घाघरा नदी से हो रहे कटान को लेकर किया जा रहा है. गांव वाले डरे हुए हैं कि कहीं बंधा न कट जाय. अगर ऐसा होता है तो पूरे क्षेत्र में तबाही आ सकती है.
पहले सिंचाई विभाग के प्रमुख ने ये बयान दिए…
इसी को लेकर गांव वालों ने कटान रोकने की मांग की. दिनेश शुक्ला की अगुवाई में ग्रामीण धरना देकर पिछले 9 दिनों से कटान रोकने की मांग कर रहे हैं. मुआयना करने के लिए आए सिंचाई विभाग प्रमुख ए.के. सिंह ने लोगों को कहा कि आप लोगों के धरना करने से मैं यहां सोना या पत्थर थोड़े ही लगवा दूंगा.
…फिर विधायक पहुंचे तो
रविवार को जब विधायक संत प्रसाद धरना स्थल पर पहुंचे तब उनको लोगों ने बताया कि सिंचाई प्रमुख ने उक्त बातें कही हैं तो विधायक ने कहा कि दुर्भाग्य है, अगर आप लोगों की जगह उस दिन मैं होता तो उस अधिकारी को पटक के मारता और अगर उससे नहीं बच जाता तो उसे लेकर सरयू नदी में कूद जाता. पता नहीं आप लोगों का खून है या पानी, जो इतना सुनने के बाद भी कुछ बोले नहीं.
आप भी देखें वीडियो में क्या-क्या कहा विधायक ने
यह भी पढ़ेंः
घर लौट रही पॉलीटेक्निक छात्रा की निर्मम हत्या
संस्कृति की नृशंस हत्या पर कार्रवाई न होने से छात्रों…
संस्कृति को श्रद्धांजलि, लगे ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे, निकाला…
माओवादी : हद दर्जे के नीच, गद्दार, देशद्रोही और लोकतंत्र विरोधी