रीता बहुगुणा जोशी के जन्मदिन के अवसर पर सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन करेंगे भाजपा कार्यकर्ता

एनटी न्यूज़ डेस्क / लखनऊ

उप्र कैबिनेट की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के 68वें जन्मदिन को भाजपा के कार्यकर्ता अलग तरीके से मनाएंगे. जनसंपर्क अधिकारी ने मीडिया को बताया कि कार्यकर्ता लखनऊ के आलमबाग स्थित मौनी बाबा मंदिर में सुंदरकाण्ड का पाठ करेंगे. सुंदरकाण्ड पाठ के बाद हवन आदि किये जाएंगे साथ ही विशाल भोज का आयोजन कराया जाएगा.

बताया जाता है कि यह मंदिर बहुत ही पुराना है. क़रीब 120 साल से भी अधिक प्राचीन मंदिर में भगवान हनुमान की प्रतिमा स्थापित है.

सन् 1896 में स्थापित मौनी बाबा मंदिर (फोटो साभारः इंटरनेट)

उत्तर प्रदेश के 9वें मुख्यमंत्री रहे हेमवती नंदन बहुगुणा की पुत्री रीता बहुगुणा जोशी वर्तमान में उत्तर प्रदेश कैबिनेट में महिला एवं परिवार कल्याण और पर्यटन मंत्री हैं.

सन् 1992 से 2016 तक रीता बहुगुणा जोशी कांग्रेस पार्टी में रही है. 2016 में रीता जोशी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई थीं.

यह भी पढ़ें-

‘नमामि गंगे’ के लिए कितना पैसा जारी हुआ, कितना काम हुआ? सब जानिए

हादसाः फैजाबाद हाईवे पर खड़े कंटेनर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, चार लोगों की मौत

कांग्रेस की नीति है हिंदू विरोधी, तुष्टीकरण करके पहुंचना चाहती है शिखर पर

मथुरा का एक और कंस मामा, जिसने चंद पैसों के लिए अपने ही भांजे कर लिया अपहरण

Advertisements