राजकुमार राव की ‘स्त्री’ डरा देगी आपको जानिए क्यों ?

एनटी न्यूज / मनोरंजन / अंशुल चौहान

राजकुमार राव की ‘स्त्री’ नामक फिल्म आने वाली है जिसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. ‘स्त्री’ फिल्म को दिनेश विजन प्रेजेंट कर रहे हैं, जबकि प्रोडक्शन डी2आर फिल्म्स, जियो स्टूडियो और मैडॉक फिल्म प्रोडक्शन कर रहे हैं. हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ को अमर कौशिक डायरेक्टर कर रहे हैं. यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होने वाली है.

फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

जानिए ग्रहण पड़ने पर क्यों बंद कर दिए जाते हैं मंदिरों के कपाट!

हॉरर कॉमेडी फिल्म फिल्म ‘स्त्री’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ‘स्त्री’ के ट्रेलर में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर डराने के साथ-साथ हंसाती भी हैं. इस फिल्म में राजकुमार राव ने टेलर के किरदार में दिखने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने कई महीनों तक ट्रेनिंग भी ली है.

स्त्री के लिए राजकुमार ने सीखी सिलाई

गांव में घुसा बाढ़ का पानी, महिलाओं और बच्चों में दहशत का माहौल

राजकुमार राव ने न सिर्फ कपड़ों को सिलना बल्कि महिला के ब्लाउज से लेकर शर्ट तक की सिलाई सीख ली है.  उन्होंने बताया कि यह देखने में भले ही आसान काम लग रहा हो, लेकिन इसकी प्रिपरेशन के लिए काफी वक्त लग गया. राजकुमार ने कहा, ”जब आप कुर्सी पर बैठते हैं तो कोऑर्डिनेशन की बेहद जरूरत होती है. मैंने एक सिलाई मशीन खरीदी और मैंने सिलाई सीखने के लिए मुंबई में एक टेलर को भी हायर किया.

सेट पर उत्सुक दिखे राजकुमार

देश की पहली रैपिड रेल यूपी के नाम, जानिए इस रेल की खूबियां

फिल्म की शूटिंग के दौरान चंदेरी के सेट पर मेरे साथ वह टेलर भी मौजूद होता था. चंदेरी के सेट पर राजकुमार बेहद उत्सुक दिखाई देते थे. चंदेरी के निवासी जैसा दिखने के लिए सेट पर एक बोलीभाषा कोच भी बनाया. उन्होंने लगभग एक महीने तक निरंतर प्रशिक्षण लिया. कोच ने यह भी सुनिश्चित किया कि राजकुमार बिल्कुल चंदेरी के निवासी की तरह एक्टिंग की. इसके अलावा वह वहां के लोकल लोगों के साथ बातचीत भी करते थे.

यह भी पढ़े:-

एक सप्ताह बाद भी धड़कनों पर ‘धड़क’ का राज कायम

साक्षात्कारः सदी का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण, बरतें ये सावधानियां…

पूर्ण प्रतिबन्ध के बावजूद गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में चल रहे है अश्लील डांस व डीजे

प्रशासन के सामने यूपी रोडवेज बसें कुछ इस तरह ढोतीं हैं सवारियां

Advertisements