14 फरवरी को जम्मू के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में शहीद हुए सैनिकों को नमन करने के लिए न्यूज टैंक्स ने एक मुहिम शुरू की है.
इसके तहत आप श्रद्धांजलि संदेश/प्रार्थना अपनी फोटो के साथ भेजें. हम आपका संदेश इसी पेज पर अपडेट करते रहेंगे.
ई-मेल: newstankshindi@gmail.com
वाट्सएप्पः +91 817 3954 959
आप हमारे फेसबुक पेज पर भी अपना संदेश इनबॉक्स कर सकते हैं.
शहीदों को नमन ।। जय हिंद ।। भारत माता की जय
ब्रेकिंगः जम्मू कश्मीर के पुलवामा में ‘उरी’ जैसा बड़ा आतंकी हमला, कई जवान शहीद
“मैं शहीदों के परिवारी जनों के दुख को महसूस कर रहा हूं. इस दुख की घड़ी में ईश्वर उन्हें साहस दे. देश के हर कोने में सत्ता पक्ष – विपक्ष हर जगह नकाब ओढ़े गद्दार छिपे बैठे हैं. बिना सहयोग व पुख्ता जानकारी के इतना बड़ा हादसा नामुमकिन था. उदाहरण के तौर पर ही देख लीजिए श्रीनगर में जैश जिंदाबाद के नारे लगाए गए. कितने तो दिल्ली में भी जश्न मना रहे होंगे. अभिव्यक्ति की आजादी अगर यही है तो शर्म आती है ऐसी आजादी पर ऐसी अभिव्यक्ति पर. खून खौल उठता है देश के ऐसे गद्दारों की हरामखोरी और दोग्लेबाजी पर.” – श्रवण शर्मा
“आज तिरंगा भी सदमे में सोचता होगा कि फहराया कम जाता हूँ और अपने वीर सैनिकों को लपेटा ज्यादा जाता हूँ.” अत्यंत दुख में हूं. ‘जय हिंद, भावपूर्ण श्रद्धांजलि -नानू पंडित
“आज बहुत शोक में हूं, जब से सुना है कि इतना बड़ा आतंकी हमला हमारे रक्षकों पर हुआ है, कुछ सूझ नहीं रहा है. ईश्वर उन रक्षकों की आत्मा को शांति दे. सवाल उठता है कि आतंकवादी बिना तैयारी के इतना बड़ा हमला नहीं कर सकते.” -आनंद मिश्र
“आज सुप्रभात नहीं आज सिर्फ प्रभात है, शोक की सफेद चादर में – नम आंखों के साथ एक रक्त रंजित सुबह. ओम शांति” -प्रिया बाजपाई
“आतंकवादियों द्वारा किया गया यह कुकृत्य निंदनीय है. बहुत शोक हुआ. उन शहीदों को नमन करता हूं. धाक लगाए इन आतंकियों को कब धाक लगाकर साफ किया जाएगा.” -शशांक शुक्ल