कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में, शातिर गिरफ्तार

एनटी न्यूज / लखनऊ

राजेंद्र नगर निवासी तुषार अग्रवाल ने 21 फरवरी को थाना नाका में रिपोर्ट लिखवाई थी कि उनके नौकर ने उनके घर से नकद और गहनों की चोरी की है. इस पर विकास चंद्र त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में एक पुलिस टीम गठित की गई. शनिवार को शिवम कश्यप (जिसने सामान उड़ाए) को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ के छात्र चयनित

अपना शौक पूरा करने के लिए चोरी का रास्ता चुनकर शिवम उसी में चल पड़ा. उसने चोरी के रुपयों से एक महंगी दोपहिया, मोबाइल फोन खरीद रखा था. खाना खाने बड़े-बड़े होटलों में जाता था.

जनरल हुड्डा ने कांग्रेस में शामिल होने वाली खबर को नकारा

कुछ रुपये अपने घर वालों के खाते में जमा कर दिये थे. कुछ नकद लेकर किराए के कमरे में रहता था. यह सब शिवम कश्यप ने पुलिस को बताया.उसने यह भी कुबूला कि वह मालिक व उसके घर वालों के जेब से पैसे चुराता रहता था. एक दिन मौका पाते ही उसने मालिक की आलमारी साफ कर दी.

ये- ये सामान हुए जब्त…

विकास चंद्र त्रिपाठी के निर्देशन में पुलिस टीम ने उस पर निगरानी रखनी शुरू कर दी थी. जिसके फलस्वरूप छापा पड़ने पर शिवम कश्यप के पास से 24 लाख 40 हजार नकद, लगभग साढ़े तीन लाख कीमत के जवाहरात, तीन महंगे मोबाइल फोन और अपाचे दोपहिया जब्त हुई है.

ब्रेकिंगः जैश के दो आतंकी सहारनपुर से गिरफ्तार

चोरी का बरामद सामान

गिरफ्तार करने वाली टीम-

निरीक्षक विश्वजीत सिंह
एसएसआई रणजीत कुमार सिंह
एसआई रमेश यादव
हेडकांस्टेबल अजीबुल हसन
कांस्टेबल नवीन सिंह
कांस्टेबल सुनील नायक

चुनाव की तैयारी में बीजेपी हमसे आगे हैः मुलायम

Advertisements