एनटी न्यूज / जालौन / जितेंद्र सोनी
जालौन के उरई में एक प्राइवेट अस्पताल के कैंटीन में अचानक आग लग गई. जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और लगभग पूरी कैंटीन को अपनी चपेट में ले लिया. लोगों ने मामले की सूचना दमकल विभाग व पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचीं दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
गोंडा पुलिस ने पोंछे मां के आंसू, बिछड़ी बच्ची से मिलवाया
देखते ही देखते चपेट में आयी पूरी कैंटीन
मामला जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी रोड का है. जहां स्थित कान्हा अस्पताल की कैंटीन में लगी एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिससे मौके पर भगदड़ शुरू हो गई. कुछ ही देर में आग ने पूरी कैंटीन को अपनी चपेट में ले लिया.
बंदूक चाहिए तो पहले कोई हमला करो, ऐसे बहकाया जाता है युवाओं को
महिला दिवस के दिन नवजात बच्ची को बोरे में भरकर फेंका
मौके पर पहुंची दमकल
मामले की सूचना मिलने पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. जिन्होंने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया. वहीं मामले की खबर मिलते ही एसपी व सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. जिन्होंने राहत बचाव का कार्य शुरू किया. दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक सारा सामान जलकर खाक हो चुका था. इस अग्निकांड में लाखों के नुकसान का अनुमान है.
राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ के छात्रों का नवरत्न कंपनी में हुआ सेलेक्शन