Monday , 29 April 2024

गोंडा पुलिस ने पोंछे मां के आंसू, बिछड़ी बच्ची से मिलवाया

एनटी न्यूज / महाराजगंज

8 मार्च को एक 4 वर्षीय लावारिस बच्ची मनकापुर बस स्टैंड के पास रोते हुए महाराजगंज चौकी प्रभारी एसआई गोपाल सिंह को मिली. चौकी प्रभारी द्वारा अपने हमराही फोर्स के साथ इस प्रकरण में तत्परता दिखाते हुए उक्त बच्ची के परिजनों के सम्बन्ध में जमीनी स्तर पर जानकारी जुटाने के अतिरिक्त डीसीआर कण्ट्रोल रूम, अपाचे वाहन व सोशल मीडिया का सहारा लिया गया.

महिला दिवस के दिन नवजात बच्ची को बोरे में भरकर फेंका

चौकी प्रभारी द्वारा आस-पास हो रही शादियों में जाकर बच्ची के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया. चौकी प्रभारी द्वारा की गयी तत्परता रंग लायी जिसके परिणामस्वरूप बच्ची के परिजनों को नगर पुलिस के पास सकुशल होने की सूचना प्राप्त हुई.

बंदूक चाहिए तो पहले कोई हमला करो, ऐसे बहकाया जाता है युवाओं को

ऐसे खोयी थी बच्ची

उक्त बच्ची की मां गुडिया शर्मा पत्नी उमेश शर्मा निवासिनी थाना पयागपुर जनपद बहराइच ने थाना नगर पर आकार बताया कि मैं अपनी ननद श्रीमती पत्नी कंचनलाल शर्मा निवासिनी पाठकपुरवा थाना जनपद गोण्डा के घर शादी में आयी थी, बरात जाने के उपरांत मेरी बेटी दुकान से टाफी लेने गयी थी और इसी बीच खो गयी. काफी खोजबीन की किन्तु नहीं मिली. इसी बीच जानकारी मिली कि मेरी बेटी नगर पुलिस के पास सकुशल मौजूद है.

राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ के छात्रों का नवरत्न कंपनी में हुआ सेलेक्शन

लोग पुलिस की कर रहे हैं प्रशंसा

पुलिस द्वारा आवश्यक औपचारिकतायें पूर्ण करने के पश्चात उक्त बच्ची को उसकी मां के सुपुर्द किया गया. अपनी खोयी हुई अबोध बच्ची को पाकर महिला द्वारा नम आंखों से पुलिस को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया गया. थाना नगर पुलिस के इस कार्य की जनपद वासियों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है.

पोस्टरों के जरिए भाजपा पर कांग्रेस का तंज