Monday , 29 April 2024

बलरामपुर पुलिस: अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

 

न्यूज़ टैंक्स डेस्क – बलरामपुर
बलरामपुर। जनपद की पुलिस ने लग्गजरी गाड़ियों पर सवार होकर लूट का अंजाम देने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह ( Interstate gang)का पर्दाफाश करते हुए 03 लग्जरी गाड़ियां ( Luxury cars) बरामद की हैं. लोगों कि गाढ़ी कमाई पर डाका डालने वाले इन गिरोह के सदस्यों के पास से 72100 रुपये, 02 कट्टा 04 कारतूस व 04 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. शनिवार को बलरामपुर पुलिस की ओर से जारी किये गए प्रेसनोट में बताया गया कि

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के कुशल निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में गठित टीम क्षेत्राधिकारी उतरौला व प्रभारी निरीक्षक सादुल्लानगर , प्रभारी स्वाट टीम , प्रभारी सर्विलान्स टीम के द्वारा दिनांक 26.11.2020 को कस्बा सादुल्लानगर में चप्पल व्यवसायी के साथ हुई 100000 रुपये की हुई लूट की घटना का सफल अनावरण कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों नें पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा लग्गजरी गाड़ियों का इस्तेमाल लूट एवं झासा देकर जनपद गोण्डा, बलरामपुर में घटना कारित की गयी है । इसके पूर्व अभियुक्तगण गुजरात राज्य के जनपद बलसाड़ में लगभग पांच वर्षों से एक साथ रहकर घटना को अंजाम देते थे । लाकडाउन के कारण उत्तर प्रदेश में आकर अपराध कारित करते थे । गैंग का सरगना अभियुक्त मनोज कुमार मौर्या पुत्र सूर्य लाल मौर्या निवासी ग्राम कोटिया खास थाना खण्डासा जनपद अयोध्या के द्वारा बलसाड़ गुजरात राज्य निवासी विकास पटवा, भगवान दास , प्यारे यादव को बुलाकर यूपी में भी अपराध का अंजाम देना शुरु कर दिया ।

गिरफ्तारी समय व स्थान – दिनांक 19.12.2020 समय 04.00 बजे सुबह अमघटी पुल के पहले सादुल्लानगर मनकापुर मार्ग थाना क्षेत्र सादुल्लानगर

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व बरामदगी का विवरण
1. अभियुक्त मनोज कुमार मौर्या पुत्र सूर्य लाल मौर्या निवासी ग्राम कोटिया खास थाना खण्डासा जिला अयोध्या
बरामदगी का विवरणः- (A) घटना में प्रयुक्त वाहन सिलेरियों यूपी32एफएल2455 ,(B).मु0अ0सं0 163/2020 धारा 392/411 भादवि0 थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर से संबंधित लूट का रुपया 21,000
(C) थाना तुलसीपुर से संबंधित मु0अ0सं0 165/2020 धारा 420/411 भादवि0 से संबंधित धनराशि 10,000 रुपया जिसमें सभी अभियुक्त मिलकर खर्च करने के लिए रखे थे बरामद किया गया।
(D) एक अदद कट्टा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर ।
(E) एक अदद मोबाइल सिलवर कलर

बरामद गाड़ियां

2. भगवान दास पुत्र हरिनाथ साहू निवासी ग्राम धमड़ाची बेजलपुर सहयोग नगर थाना बलसाड़ जिला बलसाड़ गुजरात
बरामदगी का विवरणः (A)मु0अ0सं0 163/2020 धारा 392/411 भादवि0 थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर से संबंधित लूट का रुपया 22,000 ।
(B) घटना में प्रयुक्त वाहन इनोवा UP78AZ/0017 ।
(C) एक अदद कट्टा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर ।
(D) एक अदद मोबाइल लावा ।
(E) एक अदद एमआई स्कीन टच एन्ड्राइड मोबाइल

3. विकास पटवा पुत्र रमेश पटवा निवासी ग्राम सेठिया नगर थाना बलसाड़ जिला बलसाड़ गुजरात
बरामदगी का विवरणः- (A) मु0अ0सं0 163/2020 धारा 392/411 भादवि0 थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर से संबंधित लूट का रुपया 17,000 ।
(B) मु0अ0सं0 513/2020 धारा 406/420/411 भादवि0 थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा से संबधित 2100 रुपया बरामद किया गया।
(C) एक अदद मोबाइल विवो एन्ड्राइड टच स्क्रीन।

कुल बरामदगी-धनराशि 72,100 रुपये , 03 लगजरी गाड़ियां सिलेरियो , इनोवा व महिन्द्रा टीयूवी (सिल्वर कलर) GJ 15 CG 9619 , दो अदद कट्टा 12 बोर व चार अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर व चार अदद मोबाइल फोन

अपराधिक इतिहास
1- अभियुक्त मनोज कुमार मौर्या पुत्र सूर्य लाल मौर्या निवासी ग्राम कोटिया खास थाना खण्डासा जिला अयोध्या उ0प्र0
1-मु0अ0सं0 163/2020 धारा 392/411 भादवि0 थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर
2-मु0अ0सं0 513/2020 धारा 420/406/4711 भादवि0 थाना नवाबगं जनपद गोण्डा
3-मु0अ0सं0 165/2020 धारा 420/411 भादवि0 थाना तुलसीपुर बलरामपुर
4-मु0अ0सं0 /2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर

2- अभियुक्त भगवान दास पुत्र हरिनाथ शाहू निवासी ग्राम धमड़ाची बेजल पुर सहयोग नगर थाना बलसाड़ जिला बलसाड़ राज्य गुजरात
1-मु0अ0सं0 163/2020 धारा 392/411 भादवि0 थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर
2-मु0अ0सं0 513/2020 धारा 420/406/4711 भादवि0 थाना नवाबगं जनपद गोण्डा
3-मु0अ0सं0 165/2020 धारा 420/411 भादवि0 थाना तुलसीपुर बलरामपुर
4-मु0अ0सं0 /2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर
5-मु0अ0सं0 228/2019 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना बलसाड़ सिटी जनपद बलसाड़ गुजरात

3- अभियुक्त विकास पटवा पुत्र रमेश पटवा निवासी ग्राम सेठिया नगर थाना बलसाड़ जिला बलसाड़ राज्य गुजरात
1-मु0अ0सं0 163/2020 धारा 392/411 भादवि0 थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर
2-मु0अ0सं0 513/2020 धारा 420/406/4711 भादवि0 थाना नवाबगं जनपद गोण्डा
3-मु0अ0सं0 165/2020 धारा 420/411 भादवि0 थाना तुलसीपुर बलरामपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1. निरीक्षक  डी.के. सिंह प्रभारी स्वाट टीम जनपद बलरामपुर
2. निरीक्षक  चन्द्र हास मिश्र प्रभारी सर्विलान्स सेल जनपद बलरामपुर
3.हे0का0 रामू सरोज स्वाट टीम
4.का0 बिरजू कुमार स्वाट टीम
5.का0 अखिलेश कुमार सर्विलान्स सेल
6.का0 अम्बुज वर्मा सर्विलान्स सेल
7.का0 रोहित कुमार शुक्ला सर्विलान्स सेल
8.श्री रामदवन मौर्य प्रभारी निरीक्षक सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर
9.उ0नि0 श्री रामआशीष
10.उ0नि0 श्री उमाकान्त मिश्रा
11.का0 अखिलेश यादव
12.का0 विनोद यादव
13.का0 लक्ष्मीकान्त

रिपोर्ट – राहुल पांडेय