एनटी न्यूज / लखनऊ / योगेश मिश्र
जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें पास आ रही हैं, वैसे-वैसे पार्टियों के कार्यकलापों में तेजी आ रही है. भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की एक अन्य लिस्ट जारी की है जिसमें उत्तर प्रदेश की 29 और सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिये हैं.
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष चंदौली से
प्रधानमंत्री मोदी के मिशन शक्ति संबोधन की 10 बड़ी बातें
इस लिस्ट में हाल ही में पार्टी में शामिल होने वाली जया प्रदा को रामपुर सीट से टिकट दिया गया है. वरुण गांधी व मेनका गांधी की सीटों की आपस में अदला-बदली हुई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय को चंदौली से टिकट दिया गया है. बलिया से वीरेंद्र मस्त व गाजीपुर से मनोज सिन्हा को पार्टी ने टिकट दिया है. बहराइच की सीट से अक्षयवर लाल गौड़ और बाराबंकी से उपेंद्र गौड़ को टिकट दिया गया है.
ग्रामीणों ने सीखे मोबाइल बैंकिंग व डिजिटल पेमेंट के गुर
दद्दन मिश्र और विनोद सोनकर पूर्ववत
कन्नौज से सुब्रत पाठक को उतारा गया है. इलाहाबाद सीट से रीता बहुगुणा जोशी व कानपुर से सत्यदेव पचौरी को नामित किया गया है. इसके अलावा कौशांबी, श्रावस्ती व फतेहपुर सीट से वहां के वर्तमान सांसदों क्रमशः विनोद सोनकर, दद्दन मिश्र व साध्वी निरंजन ज्योति को फिर से टिकट मिला है.
नोटबुक के सिंगर विशाल मिश्रा का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
पूरी लिस्ट देखें-