पाकिस्तान में भारतीय राजनयिकों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर भारत सख्त, उठाया बड़ा कदम

न्यूज टैंक्स/ देश

इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों हुए दुर्व्यवहार और नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में जासूसी के मामला सामने आने के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत पाकिस्तान के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों को कम करने जा रहा है। भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए कहा है कि, वे देश में अपने कर्मचारियों की संख्या में 50 फीसदी की कटौती करे।

पकड़े गए थे जासूस

बता दें कि भारत ने यह कदम नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास से 2 कर्मचारियों को रंगे हाथ जासूसी के आरोप में पकड़े जाने के कुछ हफ्ते बाद उठाया है।

भारत ने जब पाकिस्तानी जासूसों पर कार्यवाई कि तो तिलमिलाए पाकिस्तान ने सुरक्षा एजेंसियों कि मदद से इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के 2 कर्मचारियों को पकड़ कर उनका टॉर्चर किया। उन दोनों को सड़क दुर्घटना और फर्जी करेंसी के केस में फंसाया गया।

यह भी पढ़ें:

India-China faceoff: कॉर्प्स कमांडर स्तर की बैठक के बाद अब दोनों सेनाएं…!

Hajj 2020: इस साल 20 लाख लोग करने वाले थे हज यात्रा, लेकिन अब…!

संयुक्त राष्ट्र संघ : 75 साल में पहली बार नहीं होगी बैठक

देश-दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों से जुड़ें रहने के लिए हमें FacebookWhatsAppTwitter और YouTube पर फॉलो करें।

Advertisements