कोरोना: मथुरा से आयी अच्छी खबर, एकसाथ 8 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर लौटे घर

न्यूज टैंक्स/ मथुरा

रिपोर्ट- बादल शर्मा

कई दिनों से बढ़ते मामलों के बाद आज मथुरा से अच्छी खबर आयी। के० एम० मेडिकल कॉलेज, पाली डुंगरा, मथुरा से 8 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने -अपने घरों को लौट गए। मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हुए कोरोना मरीजों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर स्वस्थ हुए कोरोना मरीजों साधु, मदन सिंह, दीपक, कन्हैयालाल सतीश वेद प्रकाश, नीलम व दीपक कुमार शर्मा ने डिप्टी कलेक्टर उपाध्याय द्वारा पूछने पर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों, नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ की प्रशंसा की तथा इलाज के दौरान दिए गए भोजन को बहुत अच्छा बताया।

हॉस्पिटल में हुई अच्छी देखभाल

कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों ने बताया कि चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाफ लगातार उनकी देखभाल करता रहा। मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में 31 कोरोना मरीज भर्ती थे, जिसमें से आठ कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने के उपरांत छुट्टी हो जाने के बाद अब 23 मरीज बचे हैं। कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों को डिप्टी कलेक्टर उपाध्याय, मेडिकल स्टाफ व उपस्थित अन्य व्यक्तियों ने करतल ध्वनि से उनके घरों को विदाई दी।

हॉस्पिटल से स्वस्थ हुए कोरोना मरीज अब अपने घरों पर 15 दिन तक एकांतवास में रहेंगे। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन किशन सिंह चौधरी, प्रधानाचार्य डॉ० पी०एन०भिसे, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा तैनात ओ०एस०डी किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ के प्रोफेसर डॉ० राजेंद्र नाथ, हॉस्पिटल सुपरिंटेंडेंट डॉ० डी०डी० वर्मा, वी०के० वर्मा,के०के०शर्मा व हॉस्पिटल का पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य चिकित्सक उपस्थित थे। कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ें:

CBSE Board Exam: SC का आया फैसला, 10वीं की परीक्षाएं रद्द तो 12वीं की परीक्षाएं…!

Coronil: आयुष मंत्रालय ने कहा, ‘यह अच्छी बात है कि बाबा रामदेव ने देश को नई दवा दी है, लेकिन…!

फिर विवादों में रेहाना फातिमा, इसबार टॉपलेस होकर अपने बेटे से कराई बॉडी पेंटिंग

देश-दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों से जुड़ें रहने के लिए हमें FacebookWhatsAppTwitter और YouTubeपर फॉलो करें।

Advertisements