एनटी न्यूज/ मथुरा
रिपोर्ट- बादल शर्मा
यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। आज फिर यहां एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमे दो लोगों की मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से घायल है। घटना नोहझील थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस पर हुई जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। रिपोर्ट के अनुसार, चालक नींद में था इसलिए हादसा हुआ। कार जालोन से नोएडा जा रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, वही मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि जनपद जालौन के गांव कदौरा निवासी अब्दुल वहीद बेग पुत्र खुदुषी, मोहम्मद सफी पुत्र मोहम्मद बशी, अमन पुत्र शरीफ आर्टिका कार से संख्या यूपी 92 Z 5758 से यमुना एक्सप्रेस वे पर होते हुए नोएडा जा रहे थे। इसी दौरान माइलस्टोन 59 के समीप अचानक कार बेकाबू हो गई और डिवाइडर से टकरा गई, चालक को नींद की जबकि आने से गाड़ी अनियंत्रित होने की आशंका जताई जा रही है।
कार के परखच्चे उड़ गये। वहीं कार में सवार अब्दुल वहीद बेग और मोहम्मद रफी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। और एक गंभीर रूप से घायल हो गया, हादसे की सूचना पर इलाका पुलिस और एक्सप्रेस वे सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल अमन को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
यह भी पढ़ें:
मथुरा में जारी है कोरोना का कहर, तेजी से बढ़ रहे एक्टिव केस
Kanpur Firing Update: पुलिस ने अपराधी विकास दुबे के मामा और भाई को किया ढेर
Kanpur Encounter: शहीदों के परिजनों को मिलेगा 1 करोड़, अप्रत्याशित पेंशन के साथ शासकीय नौकरी
देश-दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों से जुड़ें रहने के लिए हमें Facebook,WhatsApp,Twitter औरYouTubeपर फॉलो करें।