Wednesday , 1 May 2024

Kanpur Encounter: शहीदों के परिजनों को मिलेगा 1 करोड़, अप्रत्याशित पेंशन के साथ शासकीय नौकरी

एनटी न्यूज/ यूपी

यूपी के कानपुर के बिकरू गांव मे पुलिस और कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीओ और शिवराजपुर एसओ सहित पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। सीएम योगी ने शहीद हुए परिजनों के एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी और 1 करोड़ रुपए मुआवजा देने का एलान किया है। इसके साथ अप्रत्याशित पेंशन देने का एलान किया गया है। सीएम ने कहा, हालांकि, शहादत की कोई कीमत नहीं होती।

घटना के बाद बदमाशों ने शहीद पुलिसकर्मियों के हथियार लेकर फरार हो गई। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक कुछ पुलिस हथियार गायब हुए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ पुलिस हथियार गायब हुए हैं, जिसकी जांच चल रही। जो भी लोग इस कार्य में शामिल है हम उन्हें ढूंढकर उसको कानून के सामने पेश करेंगे।

शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम

1देवेंद्र कुमार मिश्र,सीओ बिल्हौर
2-महेश यादव,एसओ शिवराजपुर
3-अनूप कुमार,चौकी इंचार्ज मंधना
4-नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर
5-सुल्तान सिंह कांस्टेबल थाना चौबेपुर
6-राहुल ,कांस्टेबल बिठूर
7-जितेंद्र,कांस्टेबल बिठूर
8-बबलू कांस्टेबल बिठूर

भाई और मामा को किया ढेर

घटना के बाद से ही कानपुर पुलिस अपराधियों को ढूंढने में लगी है। इस केस में ताजा अपडेट ये हैं कि पुलिस ने शुक्रवार की सुबह जारी मुठभेड़ में विकास दुबे के मामा और चचेरे भाई को ढेर कर दिया है।

यह भी पढ़ें:

Kanpur Firing Update: पुलिस ने अपराधी विकास दुबे के मामा और भाई को किया ढेर

Kanpur Firing: एनकाउंटर के बाद पुलिसवालों के हथियार लेकर भागे बदमाश

कानपुर : मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद, अखिलेश ने साधा सरकार पर निशाना

देश-दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों से जुड़ें रहने के लिए हमें Facebook,WhatsApp,Twitter औरYouTubeपर फॉलो करें।